कैडिट जूडो स्पर्धा में एसडी विद्यालय के छात्र व छात्राओं का दिखा दमखम

जूडो संघ जिला महेंद्रगढ़ की ओर से 24 अक्टूबर को एस डी विद्यालय ककराला में सब जूनियर एव कैडिट की जिलास्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 08:22 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 08:22 PM (IST)
कैडिट जूडो स्पर्धा में एसडी विद्यालय के छात्र व छात्राओं का दिखा दमखम
कैडिट जूडो स्पर्धा में एसडी विद्यालय के छात्र व छात्राओं का दिखा दमखम

संवाद सहयोगी,कनीना: जूडो संघ जिला महेंद्रगढ़ की ओर से 24 अक्टूबर को एस डी विद्यालय ककराला में सब जूनियर एव कैडिट की जिलास्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय निदेशक जगदेव यादव, राजेन्द्र यादव, प्रधानाचार्य ओेमप्रकाश, सीईओ आरएस यादव, जूडो कोच विवेक, फुटबाल कोच प्रदीप, बाक्सिंग कोच प्रवीन व जगदीश द्वारा मां सरस्वती का पूजन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। सब जूनियर लड़कों में 30 किलोग्राम के भार में आजाद सनराईज, 35 किलोग्राम भार वर्ग में शौर्या एसडी जूडो एकदमी ककराला, 40 किलोग्राम भार वर्ग में पीयूष एसडी जूडो अकादमी ककराला, 45 किलोग्राम भार वर्ग में प्रशांत एसडी जूडो अकादमी ककराला, 50 किलोग्राम भार वर्ग में आशीष एसडी जूडो अकादमी ककराला, 55 किलोग्राम भार वर्ग में सौरव सलोनी, 60 किलोग्राम भार वर्ग में वंश सलौनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर लड़कियों में 28 किलोग्राम भार वर्ग में ²ष्टि एसडी जूड़ो अकादमी खेडी़, 36 किलोग्राम भार वर्ग में आरुषि एसडी जूडो अकादमी खेडी, 40 किलोग्राम भार वर्ग में कशिश , 44 किलोग्राम में तमन्ना एसडीजूडो अकादमी ककराला, 48 किलोग्राम भार वर्ग में देविका एसडी जूडो अकादमी ककराला, 52 किलोग्राम भार वर्ग में मुस्कान सपुत्री श्री बिजेन्द्र एसडी जूडो अकादमी ककराला व 57 किलोग्राम भार वर्ग में अंजली सपुत्री श्री नरेन्द्र एस डी जूडो अकादमी खेडी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कैडिट वर्ग लड़कों के 50 किलोग्राम भार वर्ग में योगेश सपुत्र श्री विक्रम गणयार, 55किलोग्राम भार वर्ग में लोकेश सपुत्र राजेन्द्र सलौनी, 60 किलोग्राम भार वर्ग में कुशाल सपुत्र जितेन्द्र उन्हानी, 66 किलोग्राम में भार वर्ग हितेश सपुत्र शुक्रमपाल अटेली, 73 किलोग्राम भार वर्ग में हितेश सपुत्र सतीश उन्हानी, 81किलोग्राम भार वर्ग में केशव सपुत्र मुकेश सलौनी, 90 किलोग्राम भार वर्ग में अमन सपुत्र श्री सुरेश सलौनी व 90 प्लस किलोग्राम भार वर्ग में विश्वास सपुत्र राजकुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कैडिट वर्ग की लडकियों में 40 किलोग्राम भार वर्ग में नीरु सुपत्री धर्मवीर एसडी जूडो अकादमी ककराला, 44 किलोग्राम में प्रियका सपुत्री दलबीर सलौनी, 48 किलोग्राम में भारती सपुत्री कमलकिशोर एस डी जूडो एकेदमी ककराला, 52 किलोग्राम भार वर्ग में भावना सपुत्री रामनिवास एस डी जूडो एकेदमी ककराला, 57 किलोग्राम में हिमांशू सपुत्री अभयसिह एसडी जूडो अकादमी ककराला व 70 प्लस किलोग्राम में मनीषा सपुत्री पवन एस डी जूडो अकादमी ककराला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय निदेशक जगदेव यादव ने खिलाडियों की टीम के साथ में उन्होंने जूडो संघ, जूडो खिलाड़ी व उनके कोच, अभिभावक तथा ग्रामीण क्षेत्र से आऐ सभी गणमान्य लोगों का विद्यालय में पधारने व सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया।

विद्यालय निदेशक जगदेव यादव ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि हारने वाले खिलाडिय़ों को निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि भविष्य में इससे अच्छा प्रदर्शन करने की प्ररेणा लेते हुए अपनी गलतियों में सुधार करना चाहिए। क्योंकि असफलता ही सफलता की सीढ़ी है, जिस पर नये उत्साह, परिश्रम व आत्म विश्वास से आगे बढ़ने की जरुरत है अर्थात सकारात्मक सोच व परिश्रम ही सफलता का मूल मंत्र है।

chat bot
आपका साथी