बीआर सेहलंग में आयोजित हुआ विद्यार्थी मिलन समारोह

बीआर स्कूल सेहलंग के प्रांगण में विद्यार्थी मिलन समारोह आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 05:42 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 05:42 PM (IST)
बीआर सेहलंग में आयोजित हुआ विद्यार्थी मिलन समारोह
बीआर सेहलंग में आयोजित हुआ विद्यार्थी मिलन समारोह

संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़:

बीआर स्कूल सेहलंग के प्रांगण में विद्यार्थी मिलन समारोह आयोजित किया गया। इसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेहलंग के विद्यार्थियों ने बीआर विद्यालय के विद्यार्थियों से परस्पर अपने विचार सांझा किए। बीआर विद्यालय में पहुंचने पर प्राचार्य राम मोहन वशिष्ठ और को-ऑर्डिनेटर राजकुमार यादव ने उनका हार्दिक अभिनन्दन किया। विद्यार्थियों ने पुस्तकालय, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, कम्प्यूटर प्रयोगशालाओ के साथ-साथ स्मार्ट क्लास, अटल लैब , स्पो‌र्ट्स रूम व् विभिन्न खेल के मैदानों का दौरा किया। इस दौरान विद्यालय में मिलन समारोह के साथ-साथ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमे सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य राम मोहन वशिष्ठ ने आए हुए सभी अतिथियों का आदर सत्कार करते हुए विद्यार्थियों को भविष्य हेतु मार्ग दर्शन दिया। विद्यालय के चेयरमैन हरीश भारद्वाज ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की सराहना की और साथ आये हुए राजकीय स्कूल के प्राचार्य ज्ञान सिंह व ज्योग्राफी के प्राध्यापक राजपाल यादव, डा. दीपक कुमार (पीजीटी संस्कृत) और अध्यापिका अनीता यादव (टीजीटी संस्कृत) का स्वागत किया। इस अवसर पर कृष्ण भारद्वाज, राजकुमार यादव, कुलदीप शर्मा, ज्योति भारद्वाज, राजपाल व पूनम सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

chat bot
आपका साथी