रेलवे ओवर ब्रिज पर लगी स्ट्रीट लाइट बनी शोपीस, दुर्घटना का खतरा

अटेली-बहरोड़ रेलवे ओवरब्रिज काफी समय पहले चालू हो गया पर ब्रिज के ऊपर लगी स्ट्रीट लाइटों का कनेक्शन आज तक नहीं किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 02:15 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 02:15 PM (IST)
रेलवे ओवर ब्रिज पर लगी स्ट्रीट लाइट बनी शोपीस, दुर्घटना का खतरा
रेलवे ओवर ब्रिज पर लगी स्ट्रीट लाइट बनी शोपीस, दुर्घटना का खतरा

संवाद सहयोगी, मंडीअटेली:

अटेली-बहरोड़ रेलवे ओवरब्रिज काफी समय पहले चालू हो गया पर ब्रिज के ऊपर लगी स्ट्रीट लाइटों का कनेक्शन आज तक नहीं किया गया। इस कारण इस ब्रिज पर रात के समय अंधेरा छाया रहता है। काफी ऊंचा रेलवे ओवर ब्रिज होने पर अंधेरा रहने से सड़क दुर्घटना होने का भय बना रहता है। अटेली वासी लालचंद, धर्मेन्द्र कुमार, सतपाल खैरवाल, सुरेन्द्र, तेज सिंह आदि ने बताया कि 25 करोड़ की लागत का बना रेलवे ओवर ब्रिज पर लाइट का कनेक्शन तक नहीं किया गया है। कायदे से तो इस ओवरब्रिज के उद्घाटन के दिन ही स्ट्रीट लाइट जलनी जरूरी थी। अंधेरे में वाहनों का नियंत्रण मुश्किल हो जाता है और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। रेलवे ओवरब्रिज पर 144 स्ट्रीट लाइट लगी हुई हैं, जो सभी बंद है। अटेली से बहरोड़-निमराणा पहुंचने का यही एक मात्र मार्ग है, जिससे बड़े वाहन आवागमन करते हैं। दूसरे रास्तों में बनाया गया अंडर पास से बड़े वाहन गुजर नहीं सकते हैं। कस्बा के लोगों ने ओवर ब्रिज पर लगी स्ट्रीट लाइट को जलाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी