प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर वितरित किए चश्मे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन पर पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेवा सप्ताह अभियान के अंतर्गत रामानंद राधेश्याम धर्मशाला में चश्मा वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 04:27 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 06:08 PM (IST)
प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर वितरित किए चश्मे
प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर वितरित किए चश्मे

जागरण संवाददाता, नारनौल :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन पर पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेवा सप्ताह अभियान के अंतर्गत रामानंद राधेश्याम धर्मशाला में चश्मा वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव ने किया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा एडवोकेट व उनकी टीम विशेष रूप से उपस्थित रही। इस मौके पर राज्यमंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन पूरे देश भर में भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के अलावा गरीब व बेसहारा लोगों को चश्मा वितरित कर, पौधे लगाकर, रक्तदान कैंप लगाकर मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब से नरेंद्र मोदी ने देश की बागडोर संभाली है, तब से भारत का विश्व में सम्मान बढ़ा है। एक समय वह था जब कांग्रेस शासनकाल में दिन प्रतिदिन एक से एक बड़ा घोटाला जनता के सामने आता था और भारत का सम्मान कांग्रेस ने गिरा दिया था। भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि पूरे जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पार्टी द्वारा किए जा रहे कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी बड़े उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं। आज भाजपा का कार्यकर्ता व पदाधिकारी देश भर में निस्वार्थ कार्य कर अपने-अपने तरीके से प्रधानमंत्री का जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर लगभग 80 लोगों की जांच कर उन्हें चश्मा दिया गया। इस अवसर पर रमेश तंवर, राज सिंह, सुनील, नगर पार्षद लक्ष्मी सैनी, मनीष संघी व सुदर्शन बंसल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी