..ताकि महेंद्रगढ़ जिला रहे सुरक्षित

ओमीक्रोन वैरिएंट की दस्तक ने एक बार फिर से विश्व में खलबली मचा दी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 07:13 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 07:13 PM (IST)
..ताकि महेंद्रगढ़ जिला रहे सुरक्षित
..ताकि महेंद्रगढ़ जिला रहे सुरक्षित

जागरण संवाददाता नारनौल: ओमीक्रोन वैरिएंट की दस्तक ने एक बार फिर से विश्व में खलबली मचा दी है। तीसरी लहर की आशंका पैदा हो गई है। ऐसे में हमारा महेंद्रगढ़ जिला पूरी तरह से सुरक्षित रहे, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन को ही नहीं, बल्कि हमें खुद पहल करनी होगी। इसके लिए जिलावासियों को कोविड-19 की गाइडलाइन को सख्ती से पालन करना होगा। मास्क व सैनिटाइजर ही नए वैरिएंट को मात देने में प्रमुख हथियार हैं। हालांकि वैक्सीनेशन का कार्य भी जोरों पर है। जिले में पहली डोज 86 फीसद लोगों को लगाई जा चुकी है,वहीं दूसरी डोज 48 फीसद लोग लगवा चुके हैं। इन आंकड़ों से साफ है कि दूसरी डोज लगवाने में लोग कम रुचि ले रहे हैं। यहां यह भी स्पष्ट कर दें कि वैक्सीन लगवा चुके लोग कोरोना के खतरे से काफी हद तक बच सकते हैं। भले ही कोरोना संक्रमण वैक्सीनेट हुए लोगों को भी हो सकता है पर वैक्सीन लगवा चुके लोगों को संक्रमण को हराना आसान रहता है। दैनिक जागरण सभी जिलावासियों से अपील करता है कि मास्क, सैनिटाइजर व शारीरिक दूरी के नियम का कड़ाई से पालन कर कोरोना के ओमीक्रोन वैरिएंट को मात देने का कार्य करें, ताकि हमारा जिला सबसे सुरक्षित रहे।

------

जिले में वैक्सीन का लक्ष्य 697349

कुल पहली डोज लगी- 597075

कुल दूसरी डोज- 333865

पहली डोज का फीसद-86 प्रतिशत

दूसरी डोज का फीसद -48 प्रतिशत

--------

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए अधिक से अधिक वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। जो लोग पहली डोज लगवा चुके हैं पर दूसरी डोज अभी तक नहीं लगवाई है,वे दूसरी डोज लगवा लें। संक्रमण से बचने में वैक्सीन सबसे बड़ा हथियार है। इसके साथ ही मास्क व सैनिटाइजर का इस्तेमाल अनिवार्य रूप से करें। भीड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें। शारीरिक दूरी के नियम का कड़ाई से पालन करें, तभी हम अपने जिले को कोरोना संक्रमण से मुक्त रख सकते हैं।

--डा. नरेंद्र कुमार,

जिला वैक्सीनेशन अधिकारी।

chat bot
आपका साथी