पुलिस के विरोध में सिसोठ के ग्रामीणों का धरना जारी

स्थानीय आंबेडकर चौक पर गांव सिसोठ के लोगों का श्रीराम के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग ग्रामीणों को धरना आठवें दिन भी जारी रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 08:40 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:13 AM (IST)
पुलिस के विरोध में सिसोठ के ग्रामीणों का धरना जारी
पुलिस के विरोध में सिसोठ के ग्रामीणों का धरना जारी

संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़ : स्थानीय आंबेडकर चौक पर गांव सिसोठ के लोगों का श्रीराम के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग ग्रामीणों को धरना आठवें दिन भी जारी रहा है। पुलिस के विरोध में अंगूरी देवी एवं सुनील कुमार दूसरे दिन भूख हड़ताल पर रहे। धरने पर बैठे लोगों ने बताया कि पुलिस की गतिविधि देखने पर क्षेत्र के लोगों को न्याय मिलना मुश्किल हो गया है। यदि समय रहते पुलिस के आला अधिकारियों ने संज्ञान नहीं लिया तो इनके खिलाफ एससी आयोग, आईजी, डीजीपी, गृहमंत्री को धरने स्थल से पत्राचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बारे में मुख्यमंत्री को पहले ही अवगत किया जा चुका है। महेंद्रगढ़ के जिला स्तर के एसपी एवं डीसी भी जनता के लोक सेवक होते हुए भी जनता को भूख हड़ताल पर जाना पड़ रहा है। इस अवसर पर रणबीर, गोपीराम, राम अवतार, ताराचंद, जगदीश, भूपसिंह, ब्रह्मनंद वाल्मीकि, दयानंद, जगदीश सिसोठ, मिनाक्षी, सावित्री, मनफूल, ज्योति, मीना, सोनिया, रणधीर यादव, हरिराम पूर्व पंच, संतराम पूर्व पंच, विक्रम, प्रमोद, अजीत, कंवर सिंह व रतन लाल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी