न्याय की मांग को लेकर सिसोठ के ग्रामीणों का धरना जारी

स्थानीय आंबेडकर चौक पर गांव सिसोठ के ग्रामीणों का धरना नौवें दिन भी जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 06:48 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:48 PM (IST)
न्याय की मांग को लेकर सिसोठ के ग्रामीणों का धरना जारी
न्याय की मांग को लेकर सिसोठ के ग्रामीणों का धरना जारी

संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़ : स्थानीय आंबेडकर चौक पर गांव सिसोठ के ग्रामीणों का धरना नौवें दिन भी जारी रहा। बुधवार को तीसरे दिन भूख हड़ताल पर सुनील कुमार व अंगूरी देवी बैठे। इसमें अंगूरी देवी की तबीयत बिगड़ गई। जिसकी सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई, परंतु प्रशासन द्वारा महिला के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए किसी प्रकार का कार्य नहीं किया गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एसडीएम महेंद्रगढ़ के प्रशासनिक अधिकारी होने के बावजूद अनशनकारियों के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नहीं लगाया है। बुजुर्ग महिला की खराब हालत को देखते हुए अनशन स्थल से कुछ व्यक्ति एसडीएम निवास गए लेकिन सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीण मजबूर होकर गंभीर हालत की नजाकत को देखते हुए महिला को अस्पताल में दाखिल करवाया। इससे समानता एवं सुरक्षा का हनन हुआ है। इसकी सूचना 1091 महिला हेल्प लाइन में दी परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई।

chat bot
आपका साथी