श्रीराम मंदिर:: महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से 11 सौ दीप जलाएंगे

श्री महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से 5 अगस्त को 11 सौ दीपक प्रज्वलित किए जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 04:29 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 04:29 PM (IST)
श्रीराम मंदिर:: महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से 11 सौ दीप जलाएंगे
श्रीराम मंदिर:: महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से 11 सौ दीप जलाएंगे

जागरण संवाददाता, नारनौल:

श्री महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से 5 अगस्त को 11 सौ दीपक प्रज्जवलित किए जाएंगे। ट्रस्ट के प्रधान नितिन चौधरी अधिवक्ता ने बताया कि इस संबंध में अग्रवाल सभा स्थित कार्यालय में बैठक का आयोजन कर निर्णय लिया गया। ट्रस्ट के उपाध्यक्ष शुभम कंछल ने बताया कि श्री महाराजा अग्रसेन भगवान श्रीरामचंद्र जी के ही वंशज हैं। इसलिए शाम सवा सात बजे से नई मंडी स्थित श्री अग्रवाल सभा के श्री महाराजा अग्रसेन मंदिर में आयोजित किया जाएगा। ट्रस्ट के किशन चौधरी अधिवक्ता ने बताया कि हिदू धर्म में यह पल इतिहास बनाएगा एवं दीपावली से कम नहीं होगा। उन्होंने समाज के सभी लोगों से इस दिन अपने अपने घरों में 5 दीपक प्रज्वलित करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि यह जीत 492 वर्ष के संघर्षों की है। इसमें हमारी सात पीढि़यों के सब कुछ न्योछावर करने वाली महान आत्माओं एवं विभिन्न हिदू संगठनों के संयुक्त प्रयासों का प्रसाद राम मंदिर के रूप में मिला है। बैठक में ट्रस्ट के सचिव केशव संघी अधिवक्ता एवं सहसचिव तुषार मित्तल ने बताया कि 5 अगस्त को 1100 दीप प्रज्वलित करने के साथ 18 गोत्रीय युवराजों के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं सवा किलो घी की ज्योत श्री महाराजा अग्रसेन के चरणों मे प्रज्वलित की जाएगी। ट्रस्ट कोषाध्यक्ष मुकेश मित्तल कमानिया वाले ने बताया कि इस शुभ अवसर पर सूर्यास्त पूर्व ध्वजारोहण तत्पश्चात विशेष रूप से पुष्प वर्षा होगी। भव्य आतिशबाजी के साथ बाबा का भव्य भोग वितरण होगा। महाराजा श्री राम का राजतिलक , भव्य महाआरती , सम्मान समारोह एवं अन्य आयोजन भी होंगे। कोरोना महामारी को देखते हुए यह आयोजन केवल कुछ गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में ही बनाया जाएगा एवं शारीरिक दूरी का पालन करते हुए सैनिटाइजर छिड़काव एवम अन्य उपकरणों के साथ यह उत्सव बनाया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से हनुमंत गर्ग, हेमंत बंसल, राघव चौधरी, नीतीश गर्ग, कर्ण चौधरी, लोकेश तायल , हिमांशु अग्रवाल, टेकचंद तायल एवं अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी