श्री कृष्ण सेवा समिति की ओर से दो सौ जरूरतमंद लोग के बीच निश्शुल्क कंबल वितरित

श्री कृष्ण सेवा समिति नारनौल द्वारा रविवार को 200 जरूरतमंद व्यक्तियों को निश्शुल्क कंबल वितरित किए गये।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 08:03 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 08:03 PM (IST)
श्री कृष्ण सेवा समिति की ओर से दो सौ जरूरतमंद लोग के बीच निश्शुल्क कंबल वितरित
श्री कृष्ण सेवा समिति की ओर से दो सौ जरूरतमंद लोग के बीच निश्शुल्क कंबल वितरित

जागरण संवाददाता, नारनौल: श्री कृष्ण सेवा समिति नारनौल द्वारा रविवार को 200 जरूरतमंद व्यक्तियों को निश्शुल्क कंबल वितरित किए गये। कार्यक्रम संयोजक तुलसीदास पिपलानी ने बताया कि यादव धर्मशाला नारनौल में यह निश्शुल्क कंबल वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि यादव सभा अध्यक्ष एवं अधिवक्ता अशोक यादव मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी महावीर प्रसाद गर्ग ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में यादव सभा के सचिव कंवरसेन यादव, पूर्व प्राचार्य सज्जन सिंह यादव, समाज सेवी रमेश पुल्यानी एवं समाजसेवी चेतन गर्ग, हरि सिंह बड़कौदा मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रगतिशील शिक्षक ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय शर्मा ने किया। इसके अतिरिक्त विशेष रूप से मुंबई से पधारे एसजे पांडे, प्रीति एस पांडे भी विशिष्ट अतिथि के रूप उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि अशोक यादव ने कहा कि ईश्वर ने जिन्हें सक्षम बनाया है, उन लोगों को समाज सेवा के अपने दायित्वों की पूर्ति जरूर करनी चाहिए। महावीर प्रसाद गर्ग ने समाज सेवा के साथ सामाजिक बुराइयों से दूर रहने का आग्रह किया तथा जीवन में सुख देने का महत्व बताया। मुन्ना लाल जांगिड़, चेतन गर्ग ने कहा कि यह एक अवसर होता है, जब हमें किसी की सहायता करने का सौभाग्य प्राप्त होता है। हरि सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज के जरूरतमंद लोगों को साथ लेकर चलने का प्रयास है। कंवरसेन यादव ने कहा कि यादव सभा ऐसे आयोजन के लिए सदैव अग्रणी रही है। श्री कृष्ण सेवा समिति के अध्यक्ष भीमसेन शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार जताया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद सचिव नरोत्तम सोनी, कृष्ण कुमार अधिवक्ता, तुलसीदास पिपलानी, कृष्ण अवतार स्वामी, ओमप्रकाश योगी, तमन्ना और अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी