आजादी के अमृत महोत्सव पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

राजकीय महाविद्यालय कृष्णनगर में बुधवार को आजादी के अमृत महोत्सव पर संगोष्ठी आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 05:44 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 05:44 PM (IST)
आजादी के अमृत महोत्सव पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन
आजादी के अमृत महोत्सव पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

जागरण संवाददाता, नारनौल: राजकीय महाविद्यालय, कृष्णनगर में बुधवार को आजादी के अमृत महोत्सव पर संगोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम में प्राचार्या डा़ सुमन यादव ने बताया कि आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। देश की आजादी में जिन महापुरुषों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। उनके बलिदान को भुलाए नहीं भूल सकते। दस मई 1857 की मेरठ क्रांति में शहीद हुए मंगल पांडे से लेकर शहीद ए आजम भगत सिंह तक सभी ने इस देश के लिए त्याग किया है। शांति के प्रतीक महात्मा गांधी, सरदार वल्लभ भाई पटेल, नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने भी देश को आजाद करवाने में अहम भूमिका निभाई है। महात्मा गांधी ने भारत छोड़ो आंदोलन व अनेकों आंदोलन द्वारा अंग्रेज हुकूमत का नाको चने चबवाये। आजादी से पहले जो कष्ट सहन किया। उन कष्टों को हम पुन: सहन न करें। इस अवसर पर कक्षा बीए द्वितीय की छात्रा मोनिका व सिया ने भी इन महापुरुषों की जीवनी पर व्याख्यान दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डा़ नरेश कुमार ने भी बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई एक मुहिम है। जिसके माध्यम से आज की जनरेशन को इन महापुरुषों के बारे में जानने का मौका मिलेगा। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी निर्मला यादव व समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी