एसडी स्कूल के खिलाड़ियों को किया सम्मानित

एसडी विद्यालय खेड़ी तलवाना के चार खिलाड़ी जिला स्तरीय जूडो चैंपियनशिप में विजेता रहे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 07:26 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 07:26 PM (IST)
एसडी स्कूल के खिलाड़ियों को किया सम्मानित
एसडी स्कूल के खिलाड़ियों को किया सम्मानित

संवाद सहयोगी,कनीना: एसडी विद्यालय खेड़ी तलवाना के चार खिलाड़ी जिला स्तरीय जूडो चैंपियनशिप में विजेता रहे। इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के जूनियर, सब-जूनियर लड़कों और लड़कियों ने अपने खेल का प्रर्दशन किया। लड़कियों की जूडो चैंपियनशिप में सब जूनियर लड़कियों में 28 किलोग्राम में ²ष्टि, 36 किलोग्राम में आरुषि, 40 किलोग्राम में कशिश और 57 किलोग्राम में अंजली एसडी जूडो एकेडमी खेड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

विद्यालय प्राचार्य शक्ति सिंह ने कहा कि खेल जीवन के सफर में अहम भूमिका निभाते हैं। खेलों को बढ़ावा देने के लिए स्कूल हर संभव प्रयास करता है। विद्यालय की उपप्रधानाचार्य शोभा यादव ने कहा कि दो साल से खेलों से दूर रहने के बावजूद खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा है। विद्यालय के कोच प्रदीप कुमार ने बताया कि विजेता विद्यार्थी 30 से 31 अक्टूबर तक होने वाली कैथल स्टेट चैंपियनशिप में भाग लेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

chat bot
आपका साथी