विभिन्न स्कूलों ने बताया अपना परिणाम श्रेष्ठ

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा घोषित 12वीं कक्षा के परिणाम पर उत्सव जैसा माहौल रहा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 08:08 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 06:15 AM (IST)
विभिन्न स्कूलों ने बताया अपना परिणाम श्रेष्ठ
विभिन्न स्कूलों ने बताया अपना परिणाम श्रेष्ठ

जागरण संवाददाता, नारनौल:

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा घोषित 12वीं कक्षा के परिणाम में विभिन्न स्कूलों में उत्सव भरा माहौल रहा। स्कूल संचालकों ने अपना परिणाम श्रेष्ठ बताया। सीएल पब्लिक स्कूल की छात्रा अश्मि चौहान ने प्रथम तथा दीपक ने विद्यालय में में दूसरा स्थान प्राप्त किया। दीपक ने फिजिक्स, कैमिस्ट्री व मैथ विषय के अंक मिलाकर दीपक ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किया वहीं फिजिक्स, कैमिस्ट्री व बायोलॉजी के अंक मिलाकर रश्मि चौहान ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परचम लहराया। कॉमर्स में शीतल यादव ने 94 प्रतिशत अंक तथा कला संकाय में राहुल सैनी ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। 44 विद्यार्थियों ने मेधा सूची में नाम दर्ज कराया। विद्यार्थियों ने रसायन विज्ञान में 98, जीव विज्ञान में 95, गणित 95, लेखाशास्त्र में 95, अंग्रेजी में 97, संगीत में 99, व्यवसायिक अध्ययन में 94, अर्थ'शास्त्र में 92, भूगोल तथा राजनितिशास्त्र में 90 प्रतिशत अंक पाए। स्कूल के प्रबंध निदेशक डॉ. अमित गुप्ता व प्राचार्य योगेंद्र सिंह यादव, संस्था की सदस्य दीपाली गुप्ता तथा एडवोकेट सुखवर्षा गुप्ता ने इसे बड़ी उपलब्धि बताया। उप प्राचार्य रवींद्र यादव, प्रवीन, दयाराम स्वामी, विनोद वर्मा, संदीप यादव, जसंवत, दीनदयाल यादव, सीमा, होशियार सिंह, पवन पारस, अमृत सिंह, अमित कोच, सुशीला यादव, पंकज कुमार आदि ने भी बधाई दी।

-------------

एमआर स्कूल का परिणाम रहा शत-प्रतिशत

नारनौल: मित्रपुरा स्थित एमआर पब्लिक स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा। परीक्षा परिणाम पर खुशी व्यक्त करते हुए संस्था के चेयरमैन सीयाराम यादव ने बताया कि स्कूल के छात्र लवकेश ने 97 प्रतिशत, शैली ने 95 प्रतिशत व लक्ष्य ने 95 प्रतिशत प्रतिशत अंक प्राप्त कर विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अन्य विद्यार्थियों में मुस्कान ने 94 प्रतिशत, आयुषि ने 93 प्रतिशत, भूमिका ने 92 प्रतिशत, मनोज ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर माता पिता, विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया। उन्होंने बताया कि 20 विद्यार्थियों ने 85-90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। संस्था चेयरमैन सीयाराम व प्राचार्य अनीता यादव ने विद्यार्थियों, अध्यापकों व अभिभावकों को बधाई दी।

--

डीएवी स्कूल का परीक्षा परिणाम अति सराहनीय रहा

नारनौल: एमएलएस डीएवी पब्लिक स्कूल के शत प्रतिशत परिणाम में कुल 176 छात्रों ने परीक्षा दी। प्राचार्य वीरेंद्र कुमार ने बताया कि छात्र दीपेश ने 97.2 , उर्वशी ने 97, कनिष्का ने 96.6, निकिता अग्रवाल ने 96.6, विशाल आहूजा ने 96.4, दीक्षा ने 96.2, सोनम ने 95.6, सोनिया अग्रवाल ने 95.4, महालक्ष्मी ने 95.2, मिताली संघी ने 95.2, खुशी ने 95.2, रोहित कुमार ने 95.2,

मीनाक्षी ने 95.2, प्रिया कुमारी ने 95, साहिल पाहुजा ने 95, अंकित यादव ने 95, हर्षित ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। 17 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। 51 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। स्कूल के 103 छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।. 133 छात्रों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। प्राचार्य वीरेंद्र कुमार ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी।

ओएसिस के बच्चों ने लहराया परचम

नारनौल: शहर के ओएसिस इंटरनेशनल स्कूल के कुल 81 बच्चों ने परीक्षा दी थी जिसमें से सभी ने सफलता प्राप्त की। 22 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। वहीं 73 बच्चों ने मैरिट में स्थान हासिल किया। छात्र सुमित ने विज्ञान संकाय में 97.8 प्रतिशत अंक के साथ टॉप किया। विद्यालय प्रबंधन समिति ने सभी बच्चों, उनके अभिभावकों व अध्यापकों को बधाई दी।

--

दसवीं के परीक्षा परिणाम में विद्यार्थियों ने लहराया परचम

नारनौल: बीकेएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिहमा का दसवीं का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा। संस्था में किसान के बेटे राहुल सिहमा ने 97 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। कुसुम खासपुर ने 94.2 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान व अनिषा अटाली ने 91.2 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान व खुशी सिहमा ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चौथा स्थान प्राप्त किया। संस्था में कुल 25 विद्यार्थियों ने मेधा सूची में नाम दर्ज किया अन्य सभी विद्यार्थियों का परिणाम सराहनीय रहने पर संस्था के चेयरमैन विजय सिंह ने सभी विद्यार्थियों, अध्यापकों व अभिभावकों को बधाई दी।

श्रीकृष्ण भूंगारका का परिणाम रहा उत्कृष्ट

नारनौल: श्रीकृष्ण स्कूल भुंगारका का परिणाम सराहनीय रहा। प्राचार्य वेदपाल ने बताया कि छात्रा ऋतिका ने विज्ञान संकाय में 96.2 प्रतिशत, कमलसिंह ने 94.8, मोहित ने 93.2,रचना ने 93.2, भूपेंद्र ने 92.8, निकिता ने 96.2, उज्ज्वल ने 92.4, विशाल ने 92, आरती ने 91.8, नीतू ने 91.4, रंजु ने 90.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर बधाई दी।

भारती पब्लिक स्कूल में उत्सव भरा रहा माहौल:

नारनौल: भारती पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों का परिणाम सराहनीय रहा। वाणिज्य संकाय में अंशिका ने 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। विज्ञान संकाय में ने 95.2 प्रतिशत व कला संकाय में प्रीति ने 94.8 प्रतिशत प्राप्त करके अपनी अपनी संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। नैन्सी गर्ग ने 95.4, मुस्कान ने 95.4, जिनाश ने 95.2, ईशिका ने 95, मंयक ने 94.6, मानसी ने 94.4, कृष्णा ने 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। 25 प्रतिशत छात्रों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए। 63 छात्रों ने मैरिट सूची में स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य दिनेश कुमार ने इसका श्रेय अपने अध्यापकों एवं छात्रों की कड़ी मेहनत को दिया। चैयरमेन नरेश संघी एवं सचिव किशन चौधरी एडवोकेट ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी। वाईस चैयरमेन कमल संघी व सहसचिव डॉ. कर्ण चौधरी ने भी बच्चों की सराहना की है।

chat bot
आपका साथी