आरपीएस की टीम ने ग्रुप सांग ग्रुप डांस में जोनल स्तर को किया पार

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल महोत्सव पर आयोजित प्रतियोगिता में जोनल स्तर पर आरपीएस की ग्रुप साग व ग्रुप डांस की टीमों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में अपनी जगह बना ली है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 08:50 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 08:50 PM (IST)
आरपीएस की टीम ने ग्रुप सांग ग्रुप डांस में जोनल स्तर को किया पार
आरपीएस की टीम ने ग्रुप सांग ग्रुप डांस में जोनल स्तर को किया पार

संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़ :

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल महोत्सव पर आयोजित प्रतियोगिता में जोनल स्तर पर आरपीएस की ग्रुप साग व ग्रुप डांस की टीमों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में अपनी जगह बना ली है। इसके अलावा जिला स्तर पर आयोजित आर्ट वह बेस्ट ड्रामेबाज प्रतियोगिता की विजेता टीमें सीधे राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी। जबकि संगीत के विभिन्न इवेंट्स में विजेता टीमों को जोनल स्तर पार करना पड़ता है। राज्य स्तर के सभी विजेता छात्र-छात्राओं को बाल दिवस 14 नवंबर को हरियाणा के राज्यपाल सम्मानित करेंगे। सभी चयनित छात्र-छात्राओं को आरपीएस ग्रुप के फाउंडर डायरेक्टर डा. ओपी यादव चेयरपर्सन डा. पवित्रा राव सीईओ मनीष राव ने बधाई दी। इस मौके पर आरपीएस ग्रुप के फाउंडर डायरेक्टर डा. ओपी यादव ने कहा कि आरपीएस शिक्षा और खेलों के साथ-साथ संगीत व कला में भी क्षेत्र की प्रतिभाओं को तराश कर आगे ला रहा है। उनका मुख्य उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास हो, इसके लिए बच्चों को आरपीएस उचित मंच प्रदान कर रहा है। इस मौके पर आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डा. पवित्रा राव ने कहा कि उनके विद्यालय में बच्चों को उनकी रूचि के अनुसार आगे बढ़ने के अवसर प्रदान किए जाते हैं ताकि वे अपने लक्ष्य को हासिल कर सके। ग्रुप के सीईओ मनीष राव ने कहा कि आज महेंद्रगढ़ की प्रतिभाएं शिक्षा के साथ-साथ हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है यह सब अभिभावकों के विश्वास और बच्चों व शिक्षकों की कड़ी मेहनत से ही संभव हो पाया है। विद्यालय के प्राचार्य सुभाष यादव ने बताया कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल महोत्सव के तहत जोनल स्तर की प्रतियोगिता गुरुग्राम में चल रही है, जिसमें आरपीएस विद्यालय से फोर्थ ग्रुप कि समूह गान प्रतियोगिता में विद्यालय की टीम ने प्रथम स्थान तथा फ‌र्स्ट ग्रुप में विद्यालय की टीम ने समूह नृत्य में भी प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तर की प्रतियोगिता में अपनी जगह बना ली है। अब आरपीएस की ये दोनों टीमें राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी। उन्होंने बताया कि जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से बाल महोत्सव के तहत आयोजित प्रतियोगिता में भी विद्यालय के छात्र -छात्राओं ने 27 इवेंट्स में सफलता प्राप्त की है। इनमें से 19 इवेंट्स में प्रथम तथा आठ इवेंट्स में द्वितीय स्थान प्राप्त कर जोनल व राज्य स्तर के लिए अपनी जगह बनाई है।

chat bot
आपका साथी