रोहताश बबेरवाल चुने गए खंड नांगल चौधरी के प्रधान

खंड स्तरीय त्रिवार्षिक चुनाव संपन्न करवाने के लिए सर्व अनुसूचित जाति संघर्ष समिति के प्रधान चंदन सिंह जालवान की अध्यक्षता में नांगल चौधरी के खंड कार्यालय परिसर में स्थित अंबेडकर पार्क में बैठक आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 07:56 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 07:56 PM (IST)
रोहताश बबेरवाल चुने गए खंड नांगल चौधरी के प्रधान
रोहताश बबेरवाल चुने गए खंड नांगल चौधरी के प्रधान

संवाद सहयोगी, नांगल चौधरी : खंड स्तरीय त्रिवार्षिक चुनाव संपन्न करवाने के लिए सर्व अनुसूचित जाति संघर्ष समिति के प्रधान चंदन सिंह जालवान की अध्यक्षता में नांगल चौधरी के खंड कार्यालय परिसर में स्थित अंबेडकर पार्क में बैठक आयोजित की गई। जिसका संचालन संघर्ष समिति के महासचिव एवं कबीर सामाजिक उत्थान संस्था, दिल्ली के प्रमुख सलाहकार बिरदी चंद गोठवाल द्वारा किया गया। जिला महासचिव बिरदी चंद गोठवाल ने बताया कि बैठक में गहन विचार विमर्श करने के बाद सभी की सहमति से चुनाव अधिकारी, संघर्ष समिति के कानूनी सलाहकार एडवोकेट भीम सिंह दहिया व विपिन चौधरी, उप प्रधान जसवंत भाटी व मुख्य प्रवक्ता अनिल फांडन की देखरेख में नांगल चौधरी का ब्लाक प्रधान सेवानिवृत्त एसडीओ रोहताश बबेरवाल, वरिष्ठ उप प्रधान डा़ आशीष भोजावास धानक, उप प्रधान बंशीधर बायला व राजपाल टांक खटीक, सचिव होशियार सिंह, कोषाध्यक्ष वेदप्रकाश ठेकेदार, सहायक सचिव सुरेंद्र पंच, विधि सलाहकार एडवोकेट भूपेंद्र सिंह, सलाहकार लख्मीचंद धानक, कार्यकारिणी सदस्य रामोतार व नरेश कुमार बनाए गए। संघर्ष समिति के प्रधान चंदन सिंह जालवान द्वारा सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई और नवनियुक्त कार्यकारिणी को संघर्ष समिति के निर्देशानुसार जनहित में कार्य करने के निर्देश भी दिए गए। गोठवाल ने बताया कि नारनौल के खंड स्तरीय चुनाव 30 अक्टूबर को रविदास मंदिर परिसर में करवाएं जाएंगे। इस अवसर पर संघर्ष समिति के पूर्व प्रधान शिवनारायण मोरवाल, सुनील पागल, जेपी शास्त्री, सरपंच पवन कुमार, हंसराज, महेश चौधरी, गजानंद, रामसिंह, रामनिवास, नंद लाल, अमित, अमीलाल, जगदीश प्रसाद, जय सिंह, रामकुमार व चुन्नी लाल और अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी