निर्माण के लिए उखाड़ी सड़क, लोगों को हो रही परेशानी

शहर के महता चौक के नजदीक नई सड़क बनाने के लिए उखाड़ी गई सड़क लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 07:55 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 06:20 AM (IST)
निर्माण के लिए उखाड़ी सड़क, लोगों को हो रही परेशानी
निर्माण के लिए उखाड़ी सड़क, लोगों को हो रही परेशानी

जागरण संवाददाता, नारनौल : शहर के महता चौक के नजदीक नई सड़क बनाने के लिए उखाड़ी गई सड़क लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। ठेकेदार ने मुख्य सड़क को एक सप्ताह पूर्व उखाड़ कर छोड़ दिया है। जिससे मार्ग पर सीवरेज, नालियों के साथ बारिश का पानी जमा हो गया है। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं राहगीरों के साथ-साथ दुपहिया वाहन चालकों को भी आवागमन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस सड़क का निर्माण करवाने की मांग की है।

स्थानीय निवासी कविता, रेखा, मंजीत, जगदीश, धोबी रोहताश, महावीर व विनोद आदि ने बताया कि ठेकेदार द्वारा एक सप्ताह पूर्व नई सड़क बनाने के लिए पुरानी सड़क को उखाड़ दिया है, परंतु अभी तक सड़क का निर्माण कार्य शुरु नहीं करवाया है। इससे नालियों, सीवरेज के साथ-साथ गत दिनों हुई बारिश का पानी एकत्रित होकर तालाब का रूप ले लिया है। ऐसे में उनका घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। वहीं पानी जमा होने से राहगीरों व दुपहिया वाहन चालकों को भी आवागमन करने में परेशान हो रही है। लोगों ने बताया कि गंदे पानी पानी में मच्छर-मक्खियों पनप रहे है। जिनसे भी बीमारी फैलने का डर सता रहा है। उन्होंने कहा कि वे संबंधित ठेकेदार को समस्या से अवगत करवा चुके हैं लेकिन निर्माण कार्य शुरू नहीं करवाया है। उन्होंने प्रशासन से सड़क का निर्माण कार्य जल्द शुरू करवाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी