खेड़ी में आयोजित हुई रंग भरो प्रतियोगिता

एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी तलवाना में रंग भरो प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें केजी से दूसरी कक्षा के बचों ने भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 06:15 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 06:15 PM (IST)
खेड़ी में आयोजित हुई रंग भरो प्रतियोगिता
खेड़ी में आयोजित हुई रंग भरो प्रतियोगिता

संवाद सहयोगी, कनीना: एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ,खेड़ी तलवाना में रंग भरो प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें केजी से दूसरी कक्षा के बच्चों ने भाग लिया। जिसमें बच्चों ने अपने हाथों से सुंदर रंग भरे और सभी को अपनी ओर आकर्षित किया। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और बच्चों की पोजीशन भी निकाली गई। विद्यालय के प्रिसिपल शक्ति सिंह ने बच्चों को इस तरह के क्रिया-कलाप में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर संस्था की उप प्रधानाचार्या शोभा यादव ने बच्चों को प्रोत्साहित किया और कहा कि बच्चे के सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार की गतिविधियां बहुत जरूरी है क्योंकि इनसे बच्चों का ध्यान पढ़ाई में केंद्रित होता है और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

chat bot
आपका साथी