हकेंवि मामले को लेकर धरना जारी

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेंवि) के गेट नंबर एक पर भ्रष्टाचार व तानाशाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों का धरना 112वें दिन जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 07:06 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 07:06 PM (IST)
हकेंवि मामले को लेकर धरना जारी
हकेंवि मामले को लेकर धरना जारी

संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़:

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेंवि) के गेट नंबर एक पर भ्रष्टाचार व तानाशाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों का धरना 112वें दिन जारी रहा। ग्रामीणों का कहना है कि कितना भी समय लग जाए यह आंदोलन जारी रहेगा। ग्रामीणों ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन किसी भी तरह से मामले को दबाने में लगा हुआ है। भगवान के घर देर है अंधेर नहीं अभी तो इनकी सीबीआइ जांच बाकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि विवि प्रशासन ने जितने भी घपले किये हैं उसका हिसाब देना होगा। धरने के समर्थन में विजय सिंह, दीपक यादव, महिपाल लावन, अमन भारद्वाज, गौरव शर्मा, एलएस प्रजापत, राजकुमार, सरजीत पाली, पवन, रवि, अजय, वेद लावन आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी