धरना देकर जताया रोष

भवन निर्माण साझा मंच मजदूर व ऑल ट्रेड यूनियनों का धरना 24वें दिन जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 07:19 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 07:19 PM (IST)
धरना देकर जताया रोष
धरना देकर जताया रोष

संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़:

भवन निर्माण साझा मंच मजदूर व ऑल ट्रेड यूनियनों का धरना 24वें दिन जारी रहा। मंच की अध्यक्षता करते हुए सीटू के अध्यक्ष महावीर सिंह ने बताया कि सरकार अपने वादों में असफल रही है। वोट से पहले सरकार के जितने भी नेता व राजनीति की लालसा वाले लोग अपने आपको मजदूर व किसान का बेटा बताते थे लेकिन आज वो ही मजदूरों एवं किसानों का साथ नहीं दे रहे है। इस असंगठित क्षेत्र की हालत दिन प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है। सरकार के कर्मचारी, अधिकारी एवं व्यापारी वर्ग इस असंगठित क्षेत्र को निशाना बनाता है। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण मजदूर की खुद की मेहनत कमाई का पैसा है उसको देने के लिए भी सरकार को न जाने कितने हथकंडे अपनाने पड़ रहे हैं। पिछले दो साल से यूनियन भंग हुई है सरकार इस भोले भाले मजदूरों के साथ यही खेल खेल रही है। यह सरकार भवन निर्माण के मजदूर और असंगठित क्षेत्र के मजदूर को परेशान कर रही है तथा उनके साथ अभद्र मजाक कर रही है। इससे मजदूरों में काफी रोष देखने को मिला। कल रेवाड़ी में लेबर ऑफिस का घेराव करेंगे एवं डीसी को ज्ञापन सौपेंगे। इस मौके पर यूनियनों के प्रधान, पदाधिकारी एवं मजदूर उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी