अंडरपास की मांग को लेकर धरना जारी, आज उपायुक्त को सौंपेंगे ज्ञापन

मिर्जापुर-बाछौद के ग्रामीणों ने बाई पास से भीलवाड़ा-ताजपुर-फतनी गांव की ओर जाने वाले रास्ते परस एनएच 11 पर अंडरपास बनाने की मांग को लेकर चलरहा धरना छठे दिन भी जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 07:07 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 07:07 PM (IST)
अंडरपास की मांग को लेकर धरना जारी, आज उपायुक्त को सौंपेंगे ज्ञापन
अंडरपास की मांग को लेकर धरना जारी, आज उपायुक्त को सौंपेंगे ज्ञापन

जागरण संवाददाता, नारनौल:

मिर्जापुर-बाछौद के ग्रामीणों ने बाई पास से भीलवाड़ा-ताजपुर-फतनी गांव की ओर जाने वाले 22 फुट रास्ते पर एनएच 11 पर अंडर पास बनाने की मांग को लेकर चल रहा धरना छठे दिन जारी रहा। धरने पर बैठे ग्रामीणों ने बताया कि 6 अगस्त को उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर इस मामले से अवगत कराया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि 14 जून को अंतिम गजट नोटिफेकेशन से काफी दिन पहले ग्रामीणों की ओर से डीआरओ को रास्ते पर आने-जाने के लिए रास्ते की मांग की थी। छोटेलाल ने बताया कि ग्राम पंचायत की ओर से 23 जनवरी को ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्ताव को विधायक सीताराम यादव के माध्यम से राजमार्ग अधिकारियों को भेजा था। ग्रामीणों की ओर से पिछले 6 दिनों से धरना जारी रहने के बावजूद हमारी जायज मांग को नहीं सुना जा रहा है। बाईपास की ओर लगते पड़ोसी गांव भीलवाड़ा, ताजपुर, फतेहपुर, पृथ्वीपुरा, राजपुरा, कुंजपुरा, श्यामपुरा आदि गांवों की ओर 22 फुट का रास्ता है। धरने पर बैठने वालों में प्रधान शेर सिंह, शीशपाल, छोटेलाल, महिपाल, सतबीर, होशियार, दलबीर थानेदार, सोमदत्त, शेरसिंह,मनोहर लाल, ब्रह्मप्रकाश, कालूराम, योगेश, देवीलाल, मुरारीलाल, योगेश, देवकमल, अमरसिंह, कपिल बाछौदिया, भूपसिंह, सतपाल, रामरत्न, सुरेंद्र सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी