बेस्ट ड्रामेबाज बनी प्रिया तो विनीता ने नृत्य में जमाई धाक

यदुवंशी शिक्षा निकेतन महेंद्रगढ़ के विद्यार्थियों ने जिला बाल कल्याण परिषद नारनौल की ओर से आयोजित विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 06:57 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 06:57 PM (IST)
बेस्ट ड्रामेबाज बनी प्रिया तो विनीता ने नृत्य में जमाई धाक
बेस्ट ड्रामेबाज बनी प्रिया तो विनीता ने नृत्य में जमाई धाक

संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़:

यदुवंशी शिक्षा निकेतन महेंद्रगढ़ के विद्यार्थियों ने जिला बाल कल्याण परिषद नारनौल की ओर से आयोजित विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सीनियर सेकेंडरी हेड अरविद्र यादव ने बताया कि यदुवंशी की प्रिया ने दूसरे ग्रुप की बेस्ट ड्रामेबाज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया, वहीं प्रथम ग्रुप में कक्षा पांचवीं के छात्र रूद्राक्ष पुत्र मुकेश कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने आप को बेस्ट ड्रामेबाज सिद्ध किया। ग्रुप चार में ग्यारहवीं की छात्रा विनीता ने एकल नृत्य प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपनी कला का सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विद्यालय के उपप्राचार्य जितेन्द्र यादव व निदेशक विजय सिंह यादव ने नन्हें बाल कलाकारों के प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर विद्यार्थियों, अभिभावकों व शिक्षकों को बधाई दी। यदुवंशी ग्रुप के वाइस चेयरमैन एडवोकेट कर्ण सिंह यादव तथा चेयरपर्सन संगीता यादव ने कहा कि समय-समय पर आयोजित इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों की प्रतिभा में निखार लाती है। यदुवंशी ग्रुप के चेयरमैन राव बहादुर सिंह ने प्रिया, रूद्राक्ष व विनीता को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सेकेंडरी हेड नरेंद्र यादव, माध्यमिक हेड नवीन स्वामी, मुकेश वर्मा, धीरज तिवाड़ी सहित समस्त अध्यापक उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी