बढ़ते जा रहे फल और सब्जियों के दाम, आमजन परेशान

कड़ाके की ठंड के चलते जहां फल व सब्जियों को नुकसान हुआ है। जिससे सब्जियों के साथ फलों की कीमतों में भी वृद्धि हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jan 2020 06:31 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jan 2020 06:14 AM (IST)
बढ़ते जा रहे फल और सब्जियों के दाम, आमजन परेशान
बढ़ते जा रहे फल और सब्जियों के दाम, आमजन परेशान

संवाद सहयोगी, कनीना : कड़ाके की ठंड के चलते जहां फल व सब्जियों को नुकसान हुआ है। जिससे सब्जियों के साथ फलों की कीमतों में भी वृद्धि हो गई है। जो सब्जी 20 रुपये किलो बिकती थी। वह अब 40 रुपये किलो बिक रही है। गमलों के पौधे, हरी पत्तेदार सब्जियां ठंड के कारण नष्ट हो गई है। वहीं बड़े फलदार पौधों पर भी सर्दी का प्रभाव पड़ा है।

फल एवं सब्जी विक्रेता सतीश कुमार ने बताया कि जहां अमरूद 50 रुपये किलो, केले 70 रुपये दर्जन बिक रहे हैं। वहीं किन्नू भी 50 रुपये किलो हो गए हैं। यही नहीं अन्य फलों में भारी वृद्धि हुई है। सब्जियों में टमाटर जोकि गत दिनों 20 रुपये किलो बिक रहे थे। वहीं आज 40 रुपये प्रतिकिलो हो गए हैं। प्याज तो लंबे समय से 100-150 रुपये प्रति किलो बिक रही है। हरी प्याज के बाजार में दर्शन दुर्लभ हो गए हैं। वहीं आल प्याज, सूखी प्याज की राह पर चल रही है। बैंगन 50 रुपये, आलू 30 रुपये तथा गोभी 40 रुपये किलो पर पहुंच गई है, जबकि विगत दिनों 20 रुपये किलो बिक रही थी। हरा धनिया भी महंगा हो गया है। अन्य सब्जियों के भाव भी दोगुना बढ़ गए है। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि ठंड पड़ने के कारण सब्जी नष्ट हो गई है। इसलिए सब्जियां महंगी हो रही है।

chat bot
आपका साथी