प्रभाती राम का 101 वां जन्म दिवस मनाया गया

जिले के गांव मंडलाना निवासी प्रभाती राम का 101 वां जन्मदिन रविवार को धूमधाम से मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 04:26 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 04:26 PM (IST)
प्रभाती राम का 101 वां जन्म दिवस मनाया गया
प्रभाती राम का 101 वां जन्म दिवस मनाया गया

जागरण संवाददाता, नारनौल: जिले के गांव मंडलाना निवासी प्रभाती राम का 101 वां जन्मदिन रविवार को धूमधाम से मनाया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव तथा अटेली के विधायक सीताराम यादव ने उनके घर आयोजित इस कार्यक्रम में शिरकत की तथा बुजुर्ग से आशीर्वाद लिया। इस मौके पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से बुजुर्ग का लोई व पगड़ी से सम्मान किया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने इस मौके पर कहा कि बुजुर्ग हमारी धरोहर होते हैं। उनके पास अनुभव की बहुत बड़ी पूंजी होती है। हमें हर कार्य में उनका आशीर्वाद जरूर लेना चाहिए। जिस काम को हम बुजुर्गों के आशीर्वाद से शुरू करते हैं वह काम हर हाल में पूरा होता है। उन्होंने कहा कि सभी को अपने बुजुर्गों की सेवा में देखभाल अच्छी तरह से करनी चाहिए, ताकि उनका आशीर्वाद हमेशा उनके सिर पर बना रहे। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों की सेवा करना केवल हमारा नैतिक कर्तव्य ही नहीं है, बल्कि यह अब कानूनी जिम्मेदारी भी है। बुजुर्गों को भरण-पोषण का हक है। सबसे अच्छी बात तो यही है कि हम बिना किसी कानूनी बाध्यता के अपना नैतिक कर्तव्य निभाते हुए इनकी देखभाल करें। मन से किया हुआ काम हमेशा अच्छा होता है। उन्होंने युवाओं से भी आह्वान किया कि वे प्रभाती राम के जीवन से संदेश लें और इसी तरह से सादगी पूर्ण जीवन जीकर अपने शरीर को स्वस्थ रखें। सादगी जीवन में केवल व्यक्ति को बल्कि परिवार व समाज को भी आगे ले जाने का काम करता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बुजुर्गों के लिए अनेक योजनाएं चलाई हैं। बुजुर्गों को हर माह सम्मान भत्ता दिया जाता है। इस अवसर पर अटेली के विधायक सीताराम यादव ने भी बुजुर्ग से आशीर्वाद लिया तथा उनके लंबे जीवन की कामना की। इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा, प्रभातीराम के पोते वन राजिक अधिकारी रजनीश, गौड़ सभा के प्रधान राकेश मेहता, सुरेंद्र यादव उर्फ पुंदर के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी