मानेसर से छितरोली में नोटिस तामील कराने आये पुलिस कर्मी को बंधक बनाया

दहेज उत्पीड़न केस में महिला थाना मानेसर जिला गुरुग्राम से कनीना थाना अंतर्गत छितरोली गांव में नोटिस तामील कराने आये पुलिस कर्मचारी को अभद्र व्यवहार कर धमकी देकर बंधक बनाने पर कनीना थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पंहुचे और पुलिस कर्मचारी को अपने साथ लेकर आये। पीड़ित पुलिस कर्मचारी प्रवीन कुमार ने घटना की शिकायत दी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 08:14 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:08 AM (IST)
मानेसर से छितरोली में नोटिस तामील कराने आये पुलिस कर्मी को बंधक बनाया
मानेसर से छितरोली में नोटिस तामील कराने आये पुलिस कर्मी को बंधक बनाया

संवाद सूत्र, कनीना: दहेज उत्पीड़न केस में महिला थाना मानेसर जिला गुरुग्राम से कनीना थाना अंतर्गत छितरोली गांव में नोटिस तामील कराने आये पुलिस कर्मचारी को अभद्र व्यवहार कर धमकी देकर बंधक बनाने पर कनीना थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पंहुचे और पुलिस कर्मचारी को अपने साथ लेकर आये। पीड़ित पुलिस कर्मचारी प्रवीन कुमार ने घटना की शिकायत दी। जिस पर कनीना थाना पुलिस ने आरोपी बिट्टू के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच कार्रवाई शुरू कर दी। यह पुलिस कर्मचारी मंगलवार को महिला थाना मानेसर में दर्ज मुकदमा नंबर 78 में सम्मन तामील कराने के लिए आया था। छितरोली निवासी बिट्टू ने उनके साथ बत्तमीजी करते हुये धमकी देकर बंधक बना लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, धमकी देने व बंधक बनाने के आरोप में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। कनीना थाना प्रबंधक इंस्पेक्टर विनय कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

chat bot
आपका साथी