शहीद पुलिस कर्मी का गली और पुलिस थाना में लगाया चित्र

पुलिस कर्मचारी शहीद रघुनंदन को सम्मान देते हुए पुलिस विभाग ने उनके थाना नारनौल में उनके चित्र लगाए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 12:50 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 12:50 PM (IST)
शहीद पुलिस कर्मी का गली और पुलिस थाना में लगाया चित्र
शहीद पुलिस कर्मी का गली और पुलिस थाना में लगाया चित्र

जागरण संवाददाता, नारनौल:

पुलिस कर्मचारी शहीद रघुनंदन को सम्मान देते हुए पुलिस विभाग ने उनके थाना नारनौल में उनके चित्र लगाए। शहीद की याद में पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन के आदेश पर थाना शहर नारनौल में शहीद रघुनंदन के सम्मान में उनके बहादुरी के किस्से के साथ चित्र लगाए गए। इसके अलावा मोहल्ला सराय ढूसरान में शहीद के घर तक बनी गली का नाम भी सहायक उप निरीक्षक शहीद मार्ग रखा गया है।

पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि शहीद एएसआइ रघुनंदन शर्मा का जन्म 6 जनवरी 1947 को मोहल्ला सराय ढूसरान नारनौल में गरीब परिवार में हुआ था। इनके पिता पूजा पाठ का कार्य करते थे। नारनौल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पढ़ाई करने के बाद 12 अक्टूबर 1966 को हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुए। 17 मई 1984 को एएसआइ के पद पर पदोन्नत होकर करनाल गए। 31 मई 1992 में पंजाब के गांव मटोली में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में वे वीरगति को प्राप्त हुए। देश के शहीदों के सम्मान में दस दिन तक फ्लैग डे चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना शहर प्रबंधक इंस्पेक्टर मनोज कुमार व एसआइ मदन लाल और विभाग के कर्मचारियों के साथ मोहल्ला सराय ढूसरान के लोगों व पार्षद अशोक कुमार व परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में गली का नाम सहायक उप निरीक्षक शहीद मार्ग रखा गया है। अब जिस गली में शहीद का मकान है उस गली को शहीद मार्ग कहा जायेगा। इसके अलावा शहीद रघुनंदन के सम्मान में उनका चित्र व उनके शौर्यगाथा के किस्से के साथ थाना शहर नारनौल में लगाई गई है ताकि पुलिस के जवान इस शहीद के बहादुरी से प्रेरणा ले सकें। कार्यक्रम में पार्षद अशोक कुमार, समाजसेवी सेठ रामानंद, आरएसओ महेश छक्कड़, प्रभु दयाल शहीद के परिजन व मोहल्लावासी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी