महिलाकर्मी की शिकायत पर केंद्रीय विवि के अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज

स्थानीय पुलिस ने केंद्रीय विश्वविद्यालय जाट पाली में कार्यरत एक महिला कर्मचारी की शिकायत पर केंद्रीय विश्वविद्यालय के कई अधिकारियों व कर्मचारियों पर आइटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 08:10 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 05:06 AM (IST)
महिलाकर्मी की शिकायत पर केंद्रीय विवि के अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज
महिलाकर्मी की शिकायत पर केंद्रीय विवि के अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज

संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़: स्थानीय पुलिस ने केंद्रीय विश्वविद्यालय जाट पाली में कार्यरत एक महिला कर्मचारी की शिकायत पर केंद्रीय विश्वविद्यालय के कई अधिकारियों व कर्मचारियों पर आइटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है। हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, मगर महिला की निजता से संबंधित मामला होने के कारण इस मामले में जल्द ही गिरफ्तारी होने की संभावना है।

पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसकी केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्थाई नौकरी लगी हुई है। वहीं पर उसके सहयोगी मुकेश कुमार भी नौकरी करते हैं। उन दोनों की कुछ निजी बातें व फोटो मुकेश के फोन में थी। मुकेश का विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ विवाद चल रहा है। जिसके कारण विश्वविद्यालय प्रशासन मुकेश के साथ-साथ उससे भी घृणा करने लग गया। इसी के चलते विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने एक साजिश के तहत मुकेश का मोबाइल ले लिया। जिसके बाद उन्होंने मुकेश के मोबाइल से उसकी व मुकेश के बीच हुई आपसी बातचीत व उनकी निजी फोटो एक सीडी व पैन ड्राइव में डाल ली। वह सीडी व पैन ड्राइव उन्होंने उसके पति व अन्य कई लोगों के पास पहुंचा दी। जिससे उसकी समाज में बेज्जती हुई है तथा उसकी निजता को उन्होंने सार्वजनिक किया है। इन सभी लोगों ने वे आडियो व फोटो अपने-अपने माध्यम से पूरे विश्वविद्यालय में वायरल कर दी। पूरे विश्वविद्यालय में अलग-अलग आदमी उसकी फोटो और आडियो को दिखाकर व सुनाकर परेशान कर रहे हैं। जिसके कारण वह मानसिक रूप से काफी परेशान हो गई है। उसके ही विभाग में आउट सोर्सिंग पर कार्यरत आफिसर, अटेंडेंट एक महिला भी इनसे मिली हुई है। वह उसकी निजी जिदगी में ताका-झांकी करती है तथा फोटो खींचकर उन तक पहुंचाती है। उपरोक्त सभी लोगों ने मुकेश से मोबाइल फोन छीना तथा लंबे समय से साजिश के तहत उसे बदनाम करने तथा घर तोड़ने के लिए सब तरीके अपनाए। इन बस करतूतों से उसका जीना मुश्किल हो गया है। पुलिस ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों व स्टाफ के खिलाफ 24 सितंबर को धारा 379ए, 354ए, 506, 34 व आइटी एक्ट की धारा 67ए के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी