बर्खास्त शारीरिक शिक्षकों को राखी बांधकर दिया एकजुटता का संदेश

शारीरिक शिक्षकों का क्रमिक अनशन सोमवार को 50वें दिन में पहुंच गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 06:20 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 06:20 PM (IST)
बर्खास्त शारीरिक शिक्षकों को राखी बांधकर दिया एकजुटता का संदेश
बर्खास्त शारीरिक शिक्षकों को राखी बांधकर दिया एकजुटता का संदेश

जागरण संवाददाता, नारनौल :

शारीरिक शिक्षकों का क्रमिक अनशन सोमवार को 50वें दिन में पहुंच गया। रक्षाबंधन पर्व पर धरने पर बैठी महिला पीटीआई ने अपने भाइयों को रक्षासूत्र बांधा। इतना ही नहीं सामाजिक एकजुटता का परिचय देते हुए धरने पर बैठे अन्य पुरुष शारीरिक शिक्षकों को भी रक्षासूत्र बांधकर रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं। शिक्षकों का कहना था कि सरकार उनकी ओर ध्यान नहीं दे रही है लेकिन वे इससे विचलित नहीं हैं। अपने अधिकार के लिए लड़ते रहेंगे। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिला प्रधान रमेश कुमार ने कहा कि सरकार राजनीतिक द्वेषभावना से इतनी ग्रस्त है कि इनकी संवेदनाएं भी मर चुकी हैं। यदि ऐसा नहीं होता तो आज भाई बहन के प्रेम के प्रतीक पावन पर्व रक्षाबंधन के मौके पर हमारी बहनों को धरने पर बैठने को विवश नहीं होना पड़ता। राज्य कार्यकारिणी के सदस्य हुनेश कुमार ने कहा कि आज के इस पावन पर्व पर हमारी पीटीआई बहनों को हताश होने की जरूरत नहीं है कि वे अपने भाइयों को राखी बांधने नहीं जा सकी लेकिन हम पीटीआई साथी भी आपके धर्मभाई हैं। उन्होंने महिला पीटीआई साथियों से पीटीआई अध्यापकों के राखी बांधने का आग्रह किया तत्पश्चात सभी महिला पीटीआई अध्यापकों ने पीटीआई भाइयों के तिलक लगाकर राखी बांधी और मिठाई खिलाकर इस पावन दिवस को यादगार बना दिया। महेंद्र सिंह बोयत ने कहा कि कल ही मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के जरिए प्रदेश की बहन बेटियों से रूबरू होकर नारी के महत्व का बखान कर रहे थे, परंतु प्रदेश की हजारों बहन बेटियां उन्हीं की घटिया राजनीति के चलते पिछले 50 दिन से धरने पर बैठी हैं। कृष्णा सोनी व महेश यादव ने कहा कि सरकार को जल्द ही पीटीआई अध्यापकों को ससम्मान इनका रोजगार लौटा कर प्रदेश में सौहार्दपूर्ण माहौल बनाना चाहिए। इस अवसर पर धर्मपाल शर्मा, दिनेश यादव, सुभाष सोनी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी