शारीरिक शिक्षकों ने 131 वें दिन भी किया अनशन

शारीरिक शिक्षकों का अनशन 131 वें दिन में प्रवेश कर चुका है। पुन नियुक्ति नहीं देने से पीटीआइ में काफी रोष व्याप्त है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 03:37 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 03:37 PM (IST)
शारीरिक शिक्षकों ने 131 वें दिन भी किया अनशन
शारीरिक शिक्षकों ने 131 वें दिन भी किया अनशन

जागरण संवाददाता, नारनौल: शारीरिक शिक्षकों का अनशन 131 वें दिन में प्रवेश कर चुका है। पुन: नियुक्ति नहीं देने से पीटीआइ में काफी रोष व्याप्त है। धरने की अध्यक्षता कर रही संघर्ष समिति की जिला उपप्रधान कृष्णा सोनी ने बताया कि शुक्रवार को अनशन पर महेंद्र सिंह मकसूसपुर, संघर्ष समिति के जिला कोषाध्यक्ष मुकेश शर्मा, शारीरिक शिक्षक संघ के नांगल चौधरी ब्लॉक प्रधान धर्मेंद्र शेहरावत और शारीरिक शिक्षक संघ के पूर्व जिला प्रधान कंवल सिंह को माला पहनाकर अनशन पर बैठाया गया। मंच संचालन करते हुए हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के राज्य सचिव धर्मपाल शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारों का काम रोजगार देने का होता है, परंतु मौजूदा भाजपा और जजपा कि गठबंधन वाली सरकार ने राजनैतिक विद्वेष के चलते प्रदेश को खेलों के मामले में उच्चतम शिखर पर पहुंचाने वाले पीटीआइ अध्यापकों का रोजगार छीन लिया है। संघर्ष समिति की सदस्य मुन्नी बाई ने कहा कि उनकी लड़ाई केवल रोजगार बचाने के लिए नहीं है, बल्कि सत्ता के नशे में चूर लोगों को अहसास दिलाने की भी है। उन्होंने कहा कि जब पूरी प्रक्रिया में किसी भी पीटीआइ का कोई दोष नहीं था तो सजा किस आधार पर दी गई है। इस मौके पर विजेश देवी, सरोज देवी, बबीता वर्मा, सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान कौशल कुमार, जिला सचिव महेश यादव, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिला प्रधान रमेश कुमार, जिला सचिव दिनेश यादव सहित जिले के तमाम बर्खास्त पीटीआइ अध्यापक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी