ओवरब्रिज के सहारे पार कर सकेंगे हाईवे

नारनौल से निकल रही राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या11 की निर्माणाधीन की सड़क गहली से सिंघाना की अपेक्षाकृत कम चौड़ी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 01:55 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 01:55 PM (IST)
ओवरब्रिज के सहारे पार कर सकेंगे हाईवे
ओवरब्रिज के सहारे पार कर सकेंगे हाईवे

बिरंचि सिंह, नारनौल : नारनौल से निकल रही राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या11 की निर्माणाधीन की सड़क गहली से सिंघाना की अपेक्षाकृत कम चौड़ी है। शहर के इस मार्ग पर कोई डिवाइडर नहीं है इसलिए एक ओर से दूसरी ओर आने जाने में कोई अड़चन नहीं है। शहर की अपेक्षाकृत गहली से आगे निकल कर गोद बलाह होते हुए सिघाना तक जानेवाली चार लेन की सड़क ज्यादा चौड़ी है बीच में चौड़ी जगह पर पेड़ पौधे लगाए जा रहे हैं। दस किलोमीटर के लंबे मार्ग के बीच भाखड़ी और गोद बलाह में बने पुलिया से वाहन सवार यूटर्न ले सकते हैं। लेकिन जरूरत के मुताबिक पैदल यात्रियों को हाइवे को आर पार करना आसान नहीं होगा। इसलिए इन दोनों गांवों के बीच एक ओवरब्रिज बना दिया गया है। जिसके सहारे पैदल यात्री ही नहीं दो पहिया मोटरसाइकिल सवार भी पार जा सकेंगे। यह अलग बात है कि चूंकि, यह राजमार्ग पूरी तरह से तैयार नहीं हुआ है। दिशा निर्देशक चिन्ह के बोर्ड के अलावा सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम चल रहा है। ऐसे में गहली से गोद बलाह के बीच अधिकांश वाहन सवार विपरीत दिशा में वाहन के साथ दौड़ लगा रहे हैं। इससे दुर्घटना की संभावना से इंकार नहीं किया जा रहा है। इस तरह से यातायात का उल्लंघन महज निजी वाहन सवार ही नहीं है। चूंकि, हाइवे पर यू टर्न के लिए नारनौल के गहली गांव के समीप और पचेरी के बीच भाखरी और गोद बलाह की पुलिया के नीचे से हाइवे पर आने जाने की सुविधा है इसके बावजूद कभी कभार सार्वजनिक वाहन सवार भी यातायात नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। इस वजह से इस मार्ग पर वाहन भी आपस में भिड़कर छतिग्रस्त हो रहे हैं। बारिश के दौरान टूट चुके हाईवे के सड़क के हिस्से को दुरुस्त किया जाने लगा है। जब हाइवे अधिकारिक तौर पर शुरू हो जाएगी तब इस मार्ग पर वाहनों की गति में इजाफा होगा ऐसे में अपनी अपनी सीमा पर हरियाणा और राजस्थान की सीमाओं पर पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की तैनाती जरूर होगी लेकिन अभी के हालात में स्थिति पर नियंत्रण रहे इसलिए इनकी मौजूदगी की जरूरत समझी जा रही है।

chat bot
आपका साथी