टीबी उन्मूलन जागरूकता अभियान पर प्रश्नोत्तरी व वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित

राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में टीबी उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 05:39 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 05:39 PM (IST)
टीबी उन्मूलन जागरूकता अभियान पर प्रश्नोत्तरी व वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित
टीबी उन्मूलन जागरूकता अभियान पर प्रश्नोत्तरी व वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित

संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़:

राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में टीबी उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य टीबी के प्रति आम जनता को जागरुक करना है ताकि हमारा संपूर्ण भारत टीबी से मुक्त हो सके और इस भयंकर बीमारी से आमजन को छुटकारा मिल सके। इसको समूल खत्म करने के लिए भारत सरकार ने विभिन्न कार्यक्रम चलाए हुए हैं उन्हीं को आमजन तक पहुंचाकर हमें इस संक्रमित बीमारी को नष्ट कर अभियान को सफल बनाना है। कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विषय टीबी के कारण, प्रभाव, इलाज व आम जन-जागरूकता पर आधारित थे। इसमें विद्यार्थियों की पांच टीमों ने भाग लिया । टीम ई के निखिल व भारती ने प्रथम स्थान व दीपक तथा शिवम की टीम बी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी कड़ी में वाद-विवाद प्रतियोगिता में हर्षिता ने प्रथम व दीपक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी देकर व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका प्रोफेसर हीरा सिंह एवं डा. विजय बाई ने निभाई। कार्यक्रम में आए सरकारी स्वास्थ्य केंद्र महेंद्रगढ़ से डाक्टर प्रदीप व सरजीत ने टीबी के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और बताया कि यह एक लाइलाज बीमारी नहीं है और इसका संपूर्ण इलाज संभव है, बशर्ते आमजन को जागरूक करना जरूरी है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि 'एक गांव एक समुदाय, टीबी से आजाद हो जाएं' के नारे को चरितार्थ करना है तभी सही मायनों में 'टीबी हारेगा-देश जीतेगा' का नारा धरातल पर उतर पाएगा। कार्यक्रम के संयोजक प्रो. जितेंद्र कुमार वशिष्ठ ने सभी विद्यार्थियों, प्रतिभागियों व आगंतुकों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डा. लक्ष्मी नारायण यादव ने सभी विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे सरकार की स्वास्थ्य व टीबी मुक्ति की सभी योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए आमजन को जागरूक करें तभी 'स्वस्थ भारत-स्वच्छ भारत' की कल्पना साकार होगी। उन्होंने सभी आगंतुकों, छात्रों व कार्यक्रम के संयोजक व उनकी टीम का इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद किया। कार्यक्रम का मंच संचालन पर्यावरण अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष डा. अश्विनी कुमार ने किया। इस अवसर पर डा. सोमबीर, डा. बलजीत सिंह, प्रो. हीरा सिंह, ओमप्रकाश, कार्यकारी उप-अधीक्षक, डा. विजय बाई, प्रो. विकास गुप्ता, अरूण भारत, ईश्वर यादव व राजकीय महिला महाविद्यालय, महेंद्रगढ़ से ज्योति शर्मा व डा. सुमन यादव मौजूद रहें।

chat bot
आपका साथी