अभिभावक-अध्यापक मीटिग का आयोजन

श्री ओमसाईंराम इंटरनेशनल स्कूल-बचपन प्ले स्कूल में शनिवार को अभिभावक-अध्यापक मीटिग का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 05:20 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 05:20 PM (IST)
अभिभावक-अध्यापक मीटिग का आयोजन
अभिभावक-अध्यापक मीटिग का आयोजन

संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़ :

श्री ओमसाईंराम इंटरनेशनल स्कूल-बचपन प्ले स्कूल में शनिवार को अभिभावक-अध्यापक मीटिग का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों के पाठ्यक्रम व अन्य शैक्षणिक कार्यक्रमों के बारे में विचार-विमर्श किया गया। विद्यालय चेयरमैन रमेश सैनी एवं चेयरपर्सन निशा सैनी ने बताया कि विद्यालय में समय-समय पर अभिभावक-अध्यापक मीटिग का होना भी अति आवश्यक है, ताकि बच्चों के अभिभावक तथा अध्यापक आपस में साथ बैठकर बच्चों के सर्वांगीण विकास के बारे में आपसी तालमेल कर सकें। वहीं इस मीटिग में अपने बच्चों को साथ लेकर आए हुए अभिभावकों ने भी इस मीटिग के आयोजन को सराहनीय कदम बताया और कहा कि इस प्रकार के आयोजन रखने से अभिभावक और अध्यापक आमने-सामने बैठकर बच्चे की पढ़ाई से सम्बंधित बातें कर सकते हैं और एक दूसरे को बच्चे के सर्वांगीण विकास पर ध्यान दे सकते हैं। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्या चित्रा शर्मा, बचपन हेड रूपाली अरोड़ा, प्राचार्य राजकुमार यादव, उप प्राचार्या प्रियंका सोनी, कंप्यूटर आपरेटर नरेंद्र यादव, मास्टर अमरसिंह सोनी, सुरेश यादव उर्फ सुक्का सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ भी विशेष तौर पर उपस्थित रहा।

chat bot
आपका साथी