बेस्ट ड्रामेबाज व डांस प्रतियोगिताओं का आयोजन

निजामपुर रोड स्थित बाल भवन में आयोजित की जा रही 10 दिवसीय जिला स्तरीय बाल-महोत्सव प्रतियोगिताओं के तहत सोमवार को बेस्ट ड्रामेबाज (प्रथम व द्वितीय ग्रुप) व सोलो सांग (4जी ग्रुप) व सोलो डांस (4जी ग्रुप) प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 07:26 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 07:26 PM (IST)
बेस्ट ड्रामेबाज व डांस प्रतियोगिताओं का आयोजन
बेस्ट ड्रामेबाज व डांस प्रतियोगिताओं का आयोजन

जागरण संवाददाता, नारनौल: निजामपुर रोड स्थित बाल भवन में आयोजित की जा रही 10 दिवसीय जिला स्तरीय बाल-महोत्सव प्रतियोगिताओं के तहत सोमवार को बेस्ट ड्रामेबाज (प्रथम व द्वितीय ग्रुप) व सोलो सांग (4जी ग्रुप) व सोलो डांस (4जी ग्रुप) प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें जिले भर के सभी सरकारी व गैर सरकारी 45 स्कूलों से लगभग 350 बच्चों ने भाग लिया।

जिला बाल कल्याण अधिकारी नारनौल राजेंद्र सिंह ने

बताया कि सोलो डांस (4जी ग्रुप) प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता बच्चे 26 अक्टूबर को तथा सोलो सांग (4जी ग्रुप) प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता बच्चे 27 अक्टूबर को प्रात: 9:30 बजे बाल भवन गुरुग्राम में डिवीजनल/मंडलस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। निर्णायक मंडल की भूमिका वन्दना शर्मा प्रवक्ता संगीत राजकीय माडल संस्कृति स्कूल महेंद्रगढ़, डा. कुसुमलत्ता प्रवक्ता संगीत राजकीय आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंढाणा व रतनलाल रिटायर्ड प्राध्यापक कला ने निभाई। मंच का संचालन सुरेंद्र शर्मा लिपिक ने किया। इस अवसर पर आजीवन सदस्य बाल कल्याण परिषद अमित गर्ग, सहायक कार्यक्रम अधिकारी विवेक कुमार बाल भवन नारनौल, लेखाकार मनीष कुमार, लिपिक बलवान सिंह, हवा सिंह, सुशिला देवी परामर्शदाता परिवार परामर्श केंद्र नारनौल, सरोज बाला, ममता बाई उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के परिणाम: बेस्ट ड्रामेबाज (प्रथम ग्रुप) प्रतियोगिता में आरपीएस स्कूल महेंद्रगढ़ की इशिका ने प्रथम, यदुवंशी शिक्षा निकेतन महेंद्रगढ़ के रूद्राक्ष ने द्वितीय, यदुवंशी शिक्षा निकेतन नारनौल की हिमांशी ने तृतीय व जीआर इंटरनेशनल स्कूल कनीना के जय सोनी ने सांत्वना व बेस्ट ड्रामेबाज द्वितीय ग्रुप) प्रतियोगिता में यदुवंशी शिक्षा निकेतन महेंद्रगढ़ की प्रिया ने प्रथम, आरपीएस स्कूल नारनौल के ललित ने द्वितीय, आरोही माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंढाना के नितेश ने तृतीय व एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ककराला की कंचन ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया। इसी कड़ी में सोलो डांस (चतुर्थ ग्रुप) प्रतियोगिता में जीआर इंटरनेशनल स्कूल कनीना के सौरभ ने प्रथम, यदुवंशी शिक्षा निकेतन महेंद्रगढ़ की विनीता शर्मा ने द्वितीय, यदुवंशी शिक्षा निकेतन नारनौल की हनी यादव ने तृतीय, देवयानी इंटरनेशनल स्कूल बेवल की सपना व आरआरसीएम स्कूल कनीना की मुस्कान ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया तथा सोलो सांग (चतुर्थ ग्रुप) प्रतियोगिता में आरपीएस स्कूल महेंद्रगढ़ की मुस्कान ने प्रथम, एसवीएन स्कूल नीरपुर की मनसिमर सिंह ने द्वितीय, भारती पब्लिक स्कूल नारनौल की खुशी ने तृतीय व हैप्पी ऐवरग्रीन स्कूल महेंद्रगढ़ की चहल और आरपीएस स्कूल नारनौल की खुशी ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया।

chat bot
आपका साथी