बाजरा खरीद का जायजा लेने पहुंचे अधिकारी

कस्बा की अनाजमंडी में बाजरा खरीद और किसानों की समस्याओं का जायजा लेने के लिए सीएम फ्लाइंग की टीम पहुंची।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 04:36 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 04:36 PM (IST)
बाजरा खरीद का जायजा लेने पहुंचे अधिकारी
बाजरा खरीद का जायजा लेने पहुंचे अधिकारी

संवाद सहयोगी, कनीना: कस्बा की अनाजमंडी में बाजरा खरीद और किसानों की समस्याओं का जायजा लेने के लिए सीएम फ्लाइंग की टीम पहुंची। टीम में क्षेत्रीय मार्केटिग एन्फोर्समेंट अधिकारी हिसार (जेडएमइओ) निहाल सिंह तथा जिला मार्केटिग कार्यकारी अधिकारी ( डीएमइओ) राजकुमार ने कनीना अनाज मंडी पहुंचकर किसानों, आढ़तियों तथा हैफेड के अधिकारियों से अलग-अलग बैठक की। इस दौरान मंडी में चल रही खरीद और उठान को लेकर जायजा भी लिया। अधिकारी निहाल सिंह ने किसानों की समस्या जानी तो किसानों ने बताया कि किसी गांव के एक भी किसान का बाजरा बेचने के शेड्यूल में नंबर नहीं आता जबकि कुछ गांवों के बहुत अधिक किसान प्रतिदिन आते हैं। इस पर अधिकारी ने उन्हें समझाया कि सब कुछ साफ्टवेयर के जरिए चलता है। इसमें किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं हो सकता पर उन्होंने आश्वस्त किया कि 15 नवंबर तक हर हाल में सभी किसानों का बाजरा खरीद लिया जाएगा। सभी का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले जो सौ किसानों का शेड्यूल जारी होता था अब 400 किसानों को शेड्यूल जारी होने लग गया है। आढ़तियों ने फड़ों पर जगह का अभाव बताया। अधिकारी ने उन्हें आश्वस्त किया कि रात के समय भी लिफ्टिग का प्रबंध किया जा रहा है। जल्दी रात के समय लिफ्टिग की जाएगी। तत्पश्चात उन्होंने हैफेड के अधिकारी और कर्मचारियों से भी बात की। फड़ों पर रखे बाजरा की जांच करने के बाद मार्केट कमेटी के सचिव ओमप्रकाश जगलान से बात की। अधिकारियों को बताया गया कि 405 किसान प्रतिदिन बाजरा बेचने आ रहे हैं। अब तक 2700 किसान बाजरा बेच चुके हैं और 12700 के करीब किसान पंजीकृत हैं। 20 दिनों में सभी का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा और सभी का बाजरा निश्चित रूप से खरीद लिया जाएगा।

इस मौके पर व्यापार मंडल के उपप्रधान रविद्र बंसल, गौरी शंकर, ओम प्रकाश लिसानियां हैफेड मैनेजर सतेंद्र यादव, भरपूर सिंह सहित विभिन्न अधिकारी, कर्मचारी आढ़ती आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी