महाबीर चौक से किला रोड तक दिन में रहेगी नो एंट्री

त्योहारों के सीजन को देखते हुए आगे बाजारों में ओर भीड़ बढ़ने की संभावना है। अभी से जाम की स्थिति बनी रहती है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 08:01 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 08:01 PM (IST)
महाबीर चौक से किला रोड तक दिन में रहेगी नो एंट्री
महाबीर चौक से किला रोड तक दिन में रहेगी नो एंट्री

जागरण संवाददाता, नारनौल: त्योहारों के सीजन को देखते हुए आगे बाजारों में ओर भीड़ बढ़ने की संभावना है। अभी से जाम की स्थिति बनी रहती है। खासकर महाबीर चौक से पुलबाजार, किला रोड व मानक चौक तक बाजारों में दिन के समय भीड़ रहती है। इन बाजारों में रास्ता बहुत संकरा है और इन बाजारों में कोई चारपहिया वाहन चला जाता है तो जाम लग जाता है। त्योहारी सीजन को देखते हुए पुलिस विभाग ने नई व्यवस्था बनाई है। इसको लेकर महाबीर चौक पुलिस चौकी इंचार्ज महेश कुमार व ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज एसआइ राजन ने एक बैठक आयोजित कर इस नई व्यवस्था को अमलीजामा पहनाया है। अब इन बाजारों में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक नो इंट्री रहेगी।

पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बतलाया कि पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन के आदेश से बुधवार को महाबीर चौक, मानक चौक किला रोड व मानक चौक व्यापारियों के साथ चौकी इंचार्ज महेश कुमार व टै्रफिक इंचार्ज एसआइ राजन ने बैठक आयोजित करके बाजार में लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए चारपहिया वाहनों के लिए समय निर्धारित किया है। व्यापारियों के सुझाव से अब महाबीर चौक से पुल बाजार मानक चौक, दिल्ली गेट, किला रोड तक दिन में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक चारपहिया वाहन जैसे पानी सप्लाई, माल ढुलाई व अन्य चारपहिया वाहनों पर पूरी तरह से बाजार में नो एंट्री रहेगी। आदेशों की उलंघना करने वाले वाहन चालकों के चालान किये जाएंगे। इसके लिए पुलिस अधीक्षक ने ट्रैफिक इंचार्ज व ओल्ड चौकी इंचार्ज नारनौल को आदेश जारी कर दिए हैं। इसके अलावा इन वाहनों को रोकने के लिए नाके भी लगाए जाएंगे। इस बैठक में प्रधान विनोद कुमार जूता मार्केट, काकू जैन कपड़ा व्यापारी, सुरेंद्र उर्फ पम्मी चौधरी कपड़ा व्यापारी, गगन पुत्र राजेन्द्र हाउसिग बोर्ड ट्रांसपोर्ट मालिक, शंकर वधवा कपड़ा थोक विक्रय प्रधान, नीरज संघी समाज सेवी व पूर्व रिटेल ऐसोसिएशन प्रधान नारनौल, राजेश कटारिया थोक कपड़ा व्यापारी आदि ने भाग लिया है ।

चार जगह रहेंगे नाके

चारपहिया वाहनों को रोकने के लिए चार जगहों पर पुलिस का नाका रहेगा।

1. महाबीर चौक, 2 पुरानी कचहरी पानी की टंकी के पास, 3 किला रोड, व 4 महता चौक पर पुलिस नाके लगाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी