टीम कर रही लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक

जिला शिक्षा अधिकारी एवं चेयरमैन जेआरसी सब कमेटी सुनील दत्त तथा जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिला में कोरोना वायरस लगातार अपने पैर पसार रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 05:07 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 05:07 PM (IST)
टीम कर रही लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक
टीम कर रही लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक

जागरण संवाददाता, नारनौल :

जिला शिक्षा अधिकारी एवं चेयरमैन जेआरसी सब कमेटी सुनील दत्त तथा जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी एवं वाइस चेयरमैन जेआरसी सब कमेटी नसीब सिंह ने बताया कि वर्तमान में जिला में कोरोना वायरस लगातार अपने पैर पसार रहा है। जिस कारण जिला में बहुत से लोग इस महामारी से प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि संकट की इस घड़ी में हम सब का कर्तव्य बनता है कि उपायुक्त एवं जिला प्रशासन को सहयोग करें। उन्होंने बताया कि जिले के लोगों को इस बारे जागरूक करने के लिए सभी राजकीय विद्यालयों के मुखिया तथा सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि उनके अधीन आने वाले सभी राजकीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों के जेआरसी काउंसलर्स, ब्रिग्रेड ऑफिसर्स अपने विद्यालय एवं उसके आसपास के क्षेत्र के लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करें। इस कार्य के लिए टेकचंद यादव जेआरसी कोऑर्डिनेटर के मार्गदर्शन में प्रत्येक खंड में 5 सदस्यों की एक कमेटी बनाई गई हैं। जो प्रतिदिन विद्यालयों में जागरूकता अभियान चलाकर कार्यवाही की रिपोर्ट समय-समय पर जेआरसी कोआर्डिनेटर को भेजेगी।

chat bot
आपका साथी