राजस्थान सीमा पर पुलिस की सख्ती

जिले में कोरोना के मरीजों की दस्तक दूसरे जिलों से आने वाले लोगों के कारण बढ़ा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 03:36 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 04:43 PM (IST)
राजस्थान सीमा पर पुलिस की सख्ती
राजस्थान सीमा पर पुलिस की सख्ती

संवाद सहयोगी, सतनाली : जिले में कोरोना के मरीजों की दस्तक दूसरे जिलों से आने वाले लोगों के कारण हुई है। ऐसे में पुलिस प्रशासन लॉकडाउन में मिली छूट के बावजूद राजस्थान सीमा के साथ लगे नाकों पर सख्ती बरत रही है। पुलिस द्वारा नाकों पर राजस्थान से आने वाले वाहनों की जांच की जा रही है तथा केवल अनुमति प्राप्त वाहनों को ही प्रदेश की सीमा में आने दिया जा रहा है। थाना प्रभारी सतबीर सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रशासन व सरकार के निर्देशानुसार लॉकडाउन में दी गई छूट के साथ-साथ नियमों की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सजग है। इसमें कोई कोताही नहीं बरती जा रही। थाना प्रभारी ने सोमवार को क्षेत्र में राजस्थान सीमा के साथ लगाए गए पुलिस नाकों की भी जांच की तथा तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देश भी दिए। उन्होंने पुलिसकर्मियों को सुरक्षा की ²ष्टि से हेलमेट वाले फेस मास्क, चश्मा की किट भेंट की। थाना प्रभारी ने इस दौरान लोगों व वाहन चालकों से भी अपील की कि वे अति आवश्यक कार्य होने पर ही बाहर निकलें तथा मास्क का प्रयोग अवश्य करें।

chat bot
आपका साथी