आज मुख्यमंत्री करेंगे कनीना नगरपालिका के नए भवन का उद्घाटन

कनीना-महेंद्रगढ़ रोड पर चार करोड़ छह लाख रुपये की लागत से नगरपालिका कनीना का नया भवन बनकर तैयार हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 07:23 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 05:11 AM (IST)
आज मुख्यमंत्री करेंगे कनीना नगरपालिका के नए भवन का उद्घाटन
आज मुख्यमंत्री करेंगे कनीना नगरपालिका के नए भवन का उद्घाटन

संवाद सहयोगी, कनीना: कनीना-महेंद्रगढ़ रोड पर चार करोड़ छह लाख रुपये की लागत से नगरपालिका कनीना का नया भवन बनकर तैयार हो गया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री मनोहरलाल वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से नये पालिका परिसर का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर मंत्री ओमप्रकाश यादव, सांसद चौधरी धर्मवीर, उपायुक्त अजय कुमार नारनौल भी कनीना में शामिल होंगे। नगर पालिका चेयरमैन सतीश जेलदार ने बताया कि नगर पालिका भवन बनकर लगभग तैयार हो चुका है। इसका शुभारंभ मंगलवार को किया जाएगा। पुराने भवन में अधिकारियों के बैठने के लिए इतनी जगह नहीं थी, लेकिन अब हर अधिकारी को अपना अपना अलग से बैठने को चेंबर मिलेगा। जिसमें वह अपना कार्य आसानी से कर सकेंगे। वहीं सभी पार्षद व बैठकों में भाग लेने वाले अधिकारी व आमजन एक ही छत के नीचे बैठकर आसानी से अपनी समस्या बता सकेंगे और अधिकारी उनकी समस्या का समाधान कर सकेंगे।

chat bot
आपका साथी