एनएचएआइ की लापरवाही, बड़े हादसों को दावत

शहर से निकल रहा बाईपास अब हादसों को दावते दे रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 06:12 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 06:12 PM (IST)
एनएचएआइ की लापरवाही, बड़े हादसों को दावत
एनएचएआइ की लापरवाही, बड़े हादसों को दावत

जागरण संवाददाता, नारनौल: शहर से निकल रहा बाईपास अब हादसों को दावते दे रहा है। इसका बड़ा कारण हाइवे अथारिटी आफ इंडिया की बड़ी लापरवाही है। शहर से निकल रहे इस बाईपास पर कई ऐसे चौराहे हैं, जिन पर हाईवे अथारिटी आफ इंडिया की तरफ से कोई भी संकेतक नहीं लगाया हुआ है, ना ही इन चौराहों पर कोई स्पीड ब्रेकर है। तेज रफ्तार से आ रहे वाहनों को यह पता ही नहीं चलता कि आगे चौराहा है। बुधवार सुबह को एक बड़ा हादसा उस वक्त होते-होते टल गया। घटना कुलताजपुर रोड के पास बाइपास पर घटित हुई। सुबह करीब आठ बजे बजे कुलताजपुर की ओर से तेज गति से आ रहा डंपर,सिघाना रोड की तरफ से तेज गति से आ रहे डंपर के अचानक सामने आ गया। दोनों ट्रकों ने ब्रेक लिए, फिर भी घसीटते हुए दोनों आपस में टकरा गए। हालांकि दोनों डंपरों को मामूली नुकसान हुआ। इस हादसे में चौराहे पर खड़ी एक कार बाल-बाल बची। वरना कोई बड़ी घटना हो सकती थी। मौके पर मौजूद एक पुलिसकर्मी के मुताबिक हाइवे पर इस चौराहे के दोनों तरफ स्पीड ब्रेकर बने हुए थे। लेकिन हाईवे की मरम्मत के दौरान इन दोनों स्पीड ब्रेकर्स को वहां से खत्म कर दिया गया। इसके बाद हादसे की आशंका और बढ़ गई हैं। आपको बता दें कि कुलताजपुर रोड पर तीन बड़े नामी स्कूल भी हैं। तीनों स्कूलों की सैकड़ों स्कूल बसें इस चौराहे पर से सुबह और दोपहर में छुट्टी के वक्त गुजरती हैं। ऐसे में स्कूली बच्चों को भी खतरा बना रहता है। आने वाले वक्त में कोहरा भी पड़ने वाला है। इससे पहले प्रशासन इस ओर ध्यान दें, ताकि बड़े हादसों को रोका जा सके।

chat bot
आपका साथी