कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के कारण केंद्रीय विश्वविद्यालय की कक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित

विश्वविद्यालय के कुलसचिव रामदत्त ने बताया कि विश्वविद्यालय में आगामी 31 मार्च तक सभी कक्षाएं व पुस्तकालय संबंधित सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Sat, 14 Mar 2020 06:30 PM (IST) Updated:Sat, 14 Mar 2020 06:30 PM (IST)
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के कारण केंद्रीय विश्वविद्यालय की कक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के कारण केंद्रीय विश्वविद्यालय की कक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित

नारनौल, जागरण संवाददाता। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ ने अधिसूचना जारी की है। इस बारे में जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव रामदत्त ने बताया कि विश्वविद्यालय में आगामी 31 मार्च तक सभी कक्षाएं व पुस्तकालय संबंधित सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं, लेकिन शिक्षकों द्वारा ई-संसाधनों के माध्यम से शिक्षण सामग्री विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाई जाएगी।

साथ ही विश्वविद्यालय में होने वाले कार्यक्रमों, कार्यशालाओं, सेमिनारों और अन्य पाठ्येत्तर गतिविधियों को भी तुरंत प्रभाव रद कर दिया गया है। कुलसचिव कार्यालय द्वारा जारी अधिसूचना में विश्वविद्यालय के सभी छात्रावास तुरंत खाली करवाने के निर्देश भी दिए गए हैं।

विश्वविद्यालय का शैक्षणिक व शिक्षणेतर स्टॉफ विश्वविद्यालय द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करते हुए पहले की तरह अपनी ड्यूटी जारी रखेंगे। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन पहले ही एडवाइजरी जारी कर चुका है, जिसमें विश्वविद्यालय समुदाय को साफ-सफाई रखने, भीड़ से बचने, मास्क पहनने की सलाह दी गई है।

chat bot
आपका साथी