महिला को स्कालरशिप दिलाने का झांसा देकर 70 हजार रुपये ठगे

पांच हजार रुपये स्कालरशिप लेने के चक्कर में एक महिला ने 70 हजार रुपये गवां दिए। महिला ने सदर नारनौल थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। 70 हजार रुपये की ठगी होने के बाद महिला को इस धोखाधड़ी का पता चला।

By Jagran News NetworkEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 06:52 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 06:52 PM (IST)
महिला को स्कालरशिप दिलाने का झांसा देकर 70 हजार रुपये ठगे
स्‍कालरशिप के नाम पर महिला से 70 हजार की ठगी

नारनौल [बलवान शर्मा]। पांच हजार रुपये स्कालरशिप लेने के चक्कर में एक महिला ने 70 हजार रुपये गवां दिए। हैरानी वाली बात यह है कि महिला को ठग ने पांच हजार की स्‍कालरशिप दिलाने का लालच देकर एक से लेकर 12 हजार रुपये तक की अलग-अलग ट्रांजेक्शन के जरिये करीब 70 हजार रुपये की राशि अपने खाते में डलवाने में कामयाब हो गया। उसने एक ही दिन में 14 बार और दूसरे दिन सात बार और तीसरे दिन तीन बार यह ट्रांजेक्शन फोन पे व पेटीएम के जरिये कराई है। 70 हजार रुपये की ठगी होने के बाद महिला को इस धोखाधड़ी का एहसास हुआ।

महिला ने सदर नारनौल थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। बता दें कि आनलाइन ठगी करने वालों ने धोखाधड़ी के अलग-अलग तरीके निकाल लिए हैं। सदर थाना एरिया में हुई यह ठगी अपने आप में एक नया तरीका है। पीड़िता ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसके पास 12 सितंबर को अज्ञात मोबाइल नंबर 8486653175 से कॉल आया और सामने वाले व्यक्ति ने कहा कि आपकी स्कालरशिप पांच हजार रुपये आए हैं। आपके खाते में भेजने हैं। आप 1149 रुपये फीस कटवाओ ।उक्त व्यक्ति ने इसी दिन फोन पे के जरिये उससे एक हजार एक रुपये, एक हजार,1149 रुपये,दो सौ दो, एक हजार, एक हजार,पांच सौ, पांच सौ, दो सौ, एक हजार व एक हजार रुपये की अलग-अलग ट्रांजेक्शन करवा ली। इसके बाद पीड़िता ने उसे कहा कि उसके पैसे वापिस डाल दे।लेकिन ठग ने झूठा झांसा दे दिया और कहा कि 13 सितंबर को यह राशि वापिस डाल देगा।

अगले दिन फिर से उक्त ठग ने उससे दो हजार,11 हजार,दस,पांच हजार, दो हजार, 11 हजार, दो हजार रुपये फिर से पेटीएम के जरिये डलवा लिए। महिला के साथ ठगी का सिलसिला यहीं तक नहीं रूका। 14 सितंबर को एक बार फिर से उसने महिला के पति के पेटीएम से पांच हजार,10 हजार व 12हजार रुपये निकाल लिए। ठग का भी लालच बढ़ गया और वह अभी भी 12 हजार रुपये भेजने की मांग कर रहा है। पुलिस ने आरोपित ठग के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।सदर नारनौल थाना प्रभारी धर्मबीर सिंह ने बताया कि आनलाइन ठगी के इस मामले की जांच की जा रही है। आरोपित ने आसाम से मोबाइल सिम खरीदी हुई है और उसकी लोकेशन राजस्थान की आ रही है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें भेजी जा रही है।

chat bot
आपका साथी