एनसीसी भर्ती परीक्षा का आयोजन

16 हरियाणा एनसीसी बटालियन नारनौल के तत्वावधान में मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में एनसीसी प्रवेश के लिए स्नातक प्रथम वर्ष के छात्रों का कालेज के खेल के मैदान में शारीरिक व लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया है। इस मौके पर एनसीसी अधिकारी कर्नल हरप्रीत सिंह भिडर ने कहा की एनसीसी का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्रीय सेवा सुरक्षा व सहयोग की भावना विकसित करना है विद्यार्थियों को चाहिए कि वे राष्ट्र सेवा व देशभक्ति की भावना से देश हित में कार्य करें।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 05:49 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 05:49 PM (IST)
एनसीसी भर्ती परीक्षा का आयोजन
एनसीसी भर्ती परीक्षा का आयोजन

संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़:

16 हरियाणा एनसीसी बटालियन नारनौल के तत्वावधान में मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में एनसीसी प्रवेश के लिए स्नातक प्रथम वर्ष के छात्रों का कालेज के खेल के मैदान में शारीरिक व लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया है। इस मौके पर एनसीसी अधिकारी कर्नल हरप्रीत सिंह भिडर ने कहा की एनसीसी का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्रीय सेवा सुरक्षा व सहयोग की भावना विकसित करना है विद्यार्थियों को चाहिए कि वे राष्ट्र सेवा व देशभक्ति की भावना से देश हित में कार्य करें। इस दौरान राजकीय महाविद्यालय से 30 सीटों पर हुई प्रवेश परीक्षा में 252 छात्रों ने भाग लिया। प्रवेश परीक्षा का आयोजन कॉलेज प्राचार्य मेजर एमआर लांबा के दिशा निर्देशों के अनुसार लेफ्टिनेंट डा. शमशेर सिंह ने अपनी उपस्थिति में संपन्न करवाया। इस अवसर पर सूबेदार मेजर जगमाल सिंह, सूबेदार गौरी शंकर, सूबेदार मोहन देव, धर्मेंद्र सिंह, हवलदार सुरेश कुमार, हवलदार प्रमोद सिंह, हवलदार करन सिंह एवं मंजीत की देखरेख में संपन्न किया गया।

chat bot
आपका साथी