राष्ट्रीय कुम्हार महासभा ने मिट्टी के बर्तन बनाने वालों से किया संपर्क

वि नारनौल: रविवार को राष्ट्रीय कुम्हार महासभा के कार्यकर्ताओं ने नारनौल शहर व गांवों में प्रजापति सम

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 06:16 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 06:16 PM (IST)
राष्ट्रीय कुम्हार महासभा ने मिट्टी के बर्तन बनाने वालों से किया संपर्क
राष्ट्रीय कुम्हार महासभा ने मिट्टी के बर्तन बनाने वालों से किया संपर्क

वि नारनौल: रविवार को राष्ट्रीय कुम्हार महासभा के कार्यकर्ताओं ने नारनौल शहर व गांवों में प्रजापति समाज के मिट्टी के बर्तन बनाने वालों से जन संपर्क कर उनकी समस्याओं को जाना, ताकि हरियाणा सरकार को एक मांग पत्र दिया जा सके। जन संपर्क करने के बाद राष्ट्रीय संगठन सचिव किशन लाल लुहानीवाल व राष्ट्रीय सचिव ईश्वर सिंह बड़कोदा व प्रदेश सचिव इंद्रजीत सिंह धोलेड़ा ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि दूसरों के घरों में रोशनी देने वाला आज खुद अंधेरे में गुजारा कर रहा है। मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कुम्हार अनेक कठिनाइयों से गुजर रहा है। न तो मिट्टी मिलती है, पकाने, बनाने, सुखाने और न बर्तन सजाने की जगह है। यह कला घर की चारदीवारी में सिमट कर रह गई है। जो काम खुली जगह में होना चाहिए, वह काम घर की छत पर मजबूरी में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में माटी कला बोर्ड बनाया हुआ है, लेकिन आज तक पूरे हरियाणा में माटी कला बोर्ड से किसी भी बर्तन बनाने वाले प्रजापति को कोई सुविधा नहीं दी गई और न माटी कला बोर्ड में बजट का प्रावधान है। उन्होंने बताया हरियाणा सरकार ने जनसंख्या के आधार पर दो से पांच एकड़ जमीन कुम्हारों को देने की घोषणा कर रखी है। लेकिन आज तक किसी भी गांव शहर में कुम्हारों को जमीन नहीं मिली है। राष्ट्रीय कुम्हार महासभा ने हरियाणा सरकार से मांग की है कि मिट्टी के बर्तन बनाने, मिट्टी के बर्तन पकाने की जगह व मिट्टी उपलब्ध करवाने व घोषणा के मुताबिक जमीन देने व प्रदूषण रहित भट्ठी देने की मांग की गई। जल्द ही मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार को एक ज्ञापन दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी