नगर पालिका ने कनीना में शुरू किया रैन बसेरा

क्षेत्र में लगातार बढती जा रही सर्दी को देखते हुए नगरपालिका प्रशासन ने रात्रि के समय लोगों के ठहरने के लिए रैन बसेरा शुरू किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 07:58 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 07:58 PM (IST)
नगर पालिका ने कनीना में शुरू किया रैन बसेरा
नगर पालिका ने कनीना में शुरू किया रैन बसेरा

संवाद सूत्र, कनीना: क्षेत्र में लगातार बढती जा रही सर्दी को देखते हुए नगरपालिका प्रशासन ने रात्रि के समय लोगों के ठहरने के लिए रैन बसेरा शुरू किया है। इसमें सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई है। नपा प्रधान सतीश जेलदार ने बताया कि नगर पालिका के पुराने भवन में रैन बसेरा बना हुआ है। यहां महिला एवं पुरूष की अलग-अलग व्यवस्था की गई है। भोजन,बिजली, पानी, बिस्तर, शौचालय सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। सर्दी के दौरान दूर से आने वाले यात्री शहर में इधर-उधर चक्कर न लगाना पड़े। उल्लेखनीय है कि कनीना नगर पालिका द्वारा कोरोना काल के समय लगे लाकडाऊन में प्रवासी मजदूरों सहित अन्य लोगों को अति उत्तम क्वालिटी के भोजन व ठहरने की नि:शुल्क व्यवस्था क्षेत्र के आमजन के सहयोग से की थी।

chat bot
आपका साथी