मंत्री ने लिया मकान में आई दरार का जायजा

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने गांव डेरोली अहीर में जन स्वास्थ्य विभाग की पाइप लाइन लीक हो जाने के कारण मकानों में आई दरार के चलते मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 12:26 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 12:26 PM (IST)
मंत्री ने लिया मकान में आई दरार का जायजा
मंत्री ने लिया मकान में आई दरार का जायजा

जागरण संवाददाता, नारनौल:

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने गांव डेरोली अहीर में जन स्वास्थ्य विभाग की पाइप लाइन लीक हो जाने के कारण मकानों में आई दरार के चलते मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। यहां के निवासी महेंद्र और विद्यानंद ने मंत्री को बताया कि गांव में जन स्वास्थ्य विभाग का बोर है जिससे नियमित गांव में पीने के पानी की सप्लाई होती है। बृहस्पतिवार शाम को गांव में शुरू हुई सप्लाई लगातार शुक्रवार तक जारी रहा। इस कारण उनके घर के सामने पाइपलाइन लीक हो गई। इससे यह पानी मकानों की नींव में जा घुसा जिस कारण मकानों में दरार आ गई। मंत्री ओमप्रकाश यादव ने पीड़ित लोगों को आश्वासन दिया कि मकानों की मरम्मत के लिए सरकार से मदद दी जाएगी साथ ही लापरवाही की जांच कराकर जिम्मेदार विभाग के कर्मचारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि किसानों की रबी की फसल सरसों व गेहूं की बिजाई के समय किसानों को पर्याप्त मात्रा में नहरी पानी, बिजली, खाद व बीज उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि किसान अपनी रबी की फसल की बिजाई समय पर कर सकें। इस मौके पर श्रीपाल सिंह सिंह,अमित पीए सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी