हिमांशु का राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में चयन

शहर के कोचिग सेंटर में पढ़ने वाले छात्र हिमांशु का राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल अजमेर में चयन होने पर संस्थान की ओर से बधाई दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 04:17 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 04:17 PM (IST)
हिमांशु का राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में चयन
हिमांशु का राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में चयन

संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़:

शहर के कोचिग सेंटर में पढ़ने वाले छात्र हिमांशु का राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल अजमेर में चयन होने पर संस्थान की ओर से बधाई दी गई। संस्था के देवेंद्र बैरावास ने बताया कि पिछले साल दिसंबर में आयोजित परीक्षा में हिमांशु की प्रतीक्षा सूची का परिणाम अब जारी हुआ है। मूलरूप से भिवानी के गांव फतेहगढ़ निवासी हिमांशु यहां कोचिग के लिए आते रहे हैं। इस उपलब्धि पर अकादमी के चेयरमैन सुरेश भगडाना ने छात्र, उसके अभिभावक व शिक्षकों को बधाई देते हुए बताया कि हिमांशु बहुत ही होनहार और कुशाग्र बुद्धि वाला विद्यार्थी है। यह अपनी मेहनत और अध्यापकों के सही मार्गदर्शन से इस मुकाम पर पहुंचा है। आगे भी इसी तरह मेहनत के बल पर अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगा। अकादमी परिवार के सदस्यों ने भी हिमांशु के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने बताया कि सैनिक स्कूल और नवोदय स्कूल के दाखिलों के लिए आवेदन पत्र भरने शुरू हो गए हैं।

chat bot
आपका साथी