रामचंद्र को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर राज्यमंत्री से मिले लोग

रामचंद्र इंसाफ संघर्ष समिति नारनौल ने निर्दोष रामचंद्र को इंसाफ दिलाने के लिए राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव से मुकाकात करके मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 06:04 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 06:04 PM (IST)
रामचंद्र को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर राज्यमंत्री से मिले लोग
रामचंद्र को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर राज्यमंत्री से मिले लोग

जागरण संवाददाता, नारनौल : रामचंद्र इंसाफ संघर्ष समिति नारनौल ने निर्दोष रामचंद्र को इंसाफ दिलाने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव से आरोपितों पर कार्रवाई करने की मांग की है। राज्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। ज्ञापन देने के लिए पीड़ित रामचंद्र स्वयं परिजनों के साथ राज्यमंत्री के पास पहुंचा। इस मौके पर महिलाओं ने कहा कि यह अमानवीय घटना उनके पड़ोसी के साथ हुई है। इसलिए सरकार के राज्यमंत्री व जन प्रतिनिधि होने के नाते उनका फर्ज बनता है कि रामचंद्र को इंसाफ दिलाया जाए। राज्यमंत्री ने लोगों को रामचंद्र को इंसाफ दिलाने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर एडवोकेट चंद प्रकाश, मालाराम, रामसिंह, कृष्णपाल, हजारी लाल, छाजूराम रावत, जगमाल सरपंच, सुरेश कुमार, बिजेंद्र सिंह, सुरेश कुमार, ओमप्रकाश, भीमसेन, छोटूराम, महेंद्र टहला, हंसराज पार्षद व परमजीत कौर, सरोज चौहान, सरस्वती, कविता, बादामी, संतोष, शर्मा, बिमला, मंजू व रोशनी आदि मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी