किसानों पर दर्ज मुकदमें रद करने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम सौपा ज्ञापन

बुधवार को क्षेत्र के किसानों ने अनाज मंडी में एक बैठक का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 08:40 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 08:40 PM (IST)
किसानों पर दर्ज मुकदमें रद करने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम सौपा ज्ञापन
किसानों पर दर्ज मुकदमें रद करने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम सौपा ज्ञापन

संवाद सहयोगी, नांगल चौधरी : बुधवार को क्षेत्र के किसानों ने अनाज मंडी में एक बैठक का आयोजन किया। जिसमे सभी वक्ताओं ने डीएपी मांग को लेकर जाम लगा रहे किसानों पर पुलिस द्वारा दर्ज मुकदमे की कड़े शब्दों में निदा की। रबी फसल बिजाई के लिए डीएपी खाद उपलब्ध नही करवाने पर जमकर सरकार को कोसा। इसके बाद शहर के बाजार में डीएपी खाद व किसानों पर दर्ज मुकदमे रद करने की मांग की और नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय प्रांगण पहुंचे। वहां अजीत कानूनों को राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा। किसानों ने कहा कि सरकार उनके धैर्य की ओर परीक्षा लेना बंद कर दे। जब जब किसान अपने हक के लिए लड़े है जीत हासिल की है। सरकार किसानों को डीएपी खाद उपलब्ध करवाने में नाकाम रही है। जबकि सरसों बिजाई का समय लगभग बीत चुका है। अब तो किसान पछेती फसल की ही बिजाई कर सकेंगे। महेश सोडा ओर राजेश रावत ने कहा कि गत 22 अक्टूबर को क्षेत्र के कई किसान मंडी में खाद लेने पहुंचे थे। खाद नही मिलने पर किसानों ने सड़क जाम कर शांतिपूर्ण बैठकर खाद की मांग कर रहे थे। लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने किसानों पर बल प्रयोग कर दिया। इसके बाद उल्टे किसानों पर ही पुलिस पर हमला करने के झूठे मुकदमे दर्ज कर दिए। किसानों ने कहा कि अब किसान और ज्यादती सहन नही करेगा। उन्होंने कहा कि जो सरकार किसानों को बिजाई के लिए समय पर खाद तक उपलब्ध नही करवा सकती। ऐसी सरकार किसान हितैषी नही हो सकती। वक्ताओं ने कहा कि क्षेत्र में चोरी की घटनाएं आम हो गई है। शहर के मुख्य बाजार से एकसाथ चोरों द्वारा छह दुकानों के ताले तोड़ना पुलिस सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रही है। चोरी की घटनाओं से दुकानदार ओर व्यापारी वर्ग भयभीत है। इसके बाद सभी किसान मुख्य बाजारों से गुजरते हुए सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय प्रांगण में पहुंचे। जहां अजित कानूनों को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमे किसानों पर दर्ज मुकदमे रद करने, किसानों को अविलंब जरूरत के मुताबिक डीएपी खाद उपलब्ध करवाने ओर शहर में चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस सुरक्षा चाकचौबंद करने की मांग दोहराई गई है।

chat bot
आपका साथी