बस सेवा को बहाल करवाने को लेकर ग्राम पंचायतों ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

तीन गांव की पंचायत व सामाजिक संगठन के लोगों ने बस सेवा बहाल करवाने को लेकर मंगलवार को जिला उपायुक्त अजय कुमार को ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 07:22 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 07:22 PM (IST)
बस सेवा को बहाल करवाने को लेकर ग्राम पंचायतों ने डीसी को सौंपा ज्ञापन
बस सेवा को बहाल करवाने को लेकर ग्राम पंचायतों ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

संवाद सूत्र, महेंद्रगढ़: तीन गांव की पंचायत व सामाजिक संगठन के लोगों ने बस सेवा बहाल करवाने को लेकर मंगलवार को जिला उपायुक्त अजय कुमार को ज्ञापन सौंपा। बता दें कि महेंद्रगढ़ वाया बवानियां, गागडवास, बचीनी, हरनाथ का नांगल कनीना से रेवाड़ी लाकडाउन से पहले सुबह, दोपहर व शाम को छात्र-छात्राओं के लिए व आमजन के लिए रेवाड़ी डिपो ने इस रूट पर बस सेवा चला रखी थी। लॉकडाउन के बाद रेवाड़ी डिपो ने बसों को बंद कर दिया। तीन गांव की ग्राम पंचायत व सामाजिक संगठन ने जिला उपायुक्त को कई बार लिखित में प्रस्ताव का ज्ञापन सौंपा जा चुका है। मंगलवार को भी तीन गांव की ग्राम पंचायत व सामाजिक सगठन ने जिला उपायुक्त को अपनी समास्या का लिखित प्रस्ताव फिर सौंपा।

सामाजिक कार्यकर्ता रामनिवास पाटोदा ने बताया कि बस चलवाने के लिए कई बार रेवाड़ी व नारनौल डिपो के तीन महीने से चक्कर लगा रहें है। दोनों डिपो के अधिकारियों की तानाशाही व क्षेत्रवाद को लेकर इस रूठ पर बसों को बहाल नहीं किया जा रहा है। रेवाड़ी डिपो के अधिकारी कहते है कि यह तीन गांव महेंद्रगढ़ जिले के हैं, हम इस रूट पर बस नहीं चला सकते है। जब नारनौल डिपो के अधिकारियों के पास गए तो नारनौल डिपो के अधिकारी कहने लगे कि यह रूट 15 साल से रेवाड़ी डिपो के पास है। दोनों डिपो ने इस रूट पर अपना पल्ला झाड लिया है। इस समस्या की शिकायत सीएम विडो, पूर्व शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा, विधायक राव दानसिंह, सांसद धर्मबीर चौधरी को भी अवगत करवाने पर भी यह जनप्रतिनिधी बस को बहाल नहीं करवा सकें है। ग्रामीणों का कहना है कि एक सप्ताह तक बस सेवा को नही चलाई गई तो महेंद्रगढ़ के बस स्टैंड पर रेवाड़ी व नारनौल डिपो के महाप्रबंधकों का पुतले जलाने पर मजबूर होंगे।

chat bot
आपका साथी