बाजरे की खरीद को लेकर आयोजित की बैठक

को-आपरेटिव मार्केटिग सोसायटी कनीना के बोर्ड सदस्यों की सोमवार को कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें खरीफ फसल बाजरे की खरीद को लेकर चर्चा की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 06:18 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 06:18 PM (IST)
बाजरे की खरीद को लेकर आयोजित की बैठक
बाजरे की खरीद को लेकर आयोजित की बैठक

संवाद सहयोगी,कनीना: को-आपरेटिव मार्केटिग सोसायटी कनीना के बोर्ड सदस्यों की सोमवार को कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें खरीफ फसल बाजरे की खरीद को लेकर चर्चा की गई। इस बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन वीरेंद्र दीक्षित ने की।

इस मौके पर श्री दीक्षित ने कहा कि बाजरे की खरीद लेकर चर्चा की गई। किसान बाजरा बेचने आएंगे तो उनकी थर्मल स्केनिग की जाएगी, वहीं सैनिटाइजर प्रयोग किया जाएगा। उनको अनाज मंडी में प्रवेश करवाने के नियम बनाने पर भी चर्चा की गई। साथ सोसायटी में अस्थाई कर्मियों को रखने पर भी विचार विमर्श हुआ।

इस दौरान वाइस चेयरमैन डायरेक्टर समुंदर सिंह, डायरेक्टर सुगन चंद, डायरेक्टर केसर देवी, डायरेक्टर संतरा देवी, निरीक्षक बलवान सिंह, उप निरीक्षक चंद्रभान, हैफेड मैनेजर सत्येंद्र यादव मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी