बैंक शाखा के समक्ष 11 बजे तक लगी भारी भीड़, कैसे होगा कोरोना से बचाव

यहां के सामान्य बस स्टैंड के समीप एसबीआइ बैंक शाखा के समक्ष सुबह करीब 11 बजे तक भारी भीड़ रही।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 05:42 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 05:42 PM (IST)
बैंक शाखा के समक्ष 11 बजे तक लगी भारी भीड़, कैसे होगा कोरोना से बचाव
बैंक शाखा के समक्ष 11 बजे तक लगी भारी भीड़, कैसे होगा कोरोना से बचाव

संवाद सहयोगी, कनीना: यहां के सामान्य बस स्टैंड के समीप एसबीआइ बैंक शाखा के समक्ष सुबह करीब 11 बजे तक भारी भीड़ रही। द्वार बंद रखा गया और बहुत कम लोगों को अंदर आने दिया गया। इसके चलते भारी भीड़ जमा हो गई। तत्पश्चात लोगों ने शोर-शराबा किया और तब जाकर द्वार खोला गया और सभी लोग अंदर जा पाये। कोरोना काल में ये लापरवाही उपभोक्ताओं व बैंक अधिकारियों दोनों के लिए महंगी पड़ सकती है। सुबह से ज्यादा भीड़ जमा हो गई और देखते देखते भीड़ ने शोर शराबा करना शुरू कर दिया। उपस्थित लोगों में हरीश, अनुज यादव, सुशील, शमशेर, सुभाष, मंजीत, संतरा, मंजू, राजबाला, कांता आदि ने बताया कि करीब 1 घंटे से परेशान हैं। जब कभी सोमवार आता है यहां भीड़ देखने को मिलती है, भीड़ के ²ष्टिगत दरवाजे से बहुत कम लोगों को अंदर जाने दिया जाता है। यद्यपि अंदर ज्यादा भीड़ से समस्या तो पैदा होती है कितु बाहर खड़े बुजुर्ग परेशान हो जाते हैं।

एसबीआइ प्रमुख बैंक होने के कारण जहां खजाने से संबंधित सभी कार्य संपन्न होते हैं। उपभोक्ताओं ने मांग की है कि यहां पर्याप्त बैठने, पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करवाई जाए।

chat bot
आपका साथी