बिना बैंड बाजे के हुई शादी बनी मिसाल

एक ओर जहां दहेज जैसी बुराई समाज में फैली हुई है वहीं कनीना उपमंडल के गांव छिथरोली निवासी सूबेदार सुखबीर सिंह धनखड़ के पुत्र इंजीनियर प्रदीप कुमार की शालीनता पूर्ण हुई शादी की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 08:01 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 08:01 PM (IST)
बिना बैंड बाजे के हुई शादी बनी मिसाल
बिना बैंड बाजे के हुई शादी बनी मिसाल

संवाद सूत्र, कनीना: एक ओर जहां दहेज जैसी बुराई समाज में फैली हुई है, वहीं कनीना उपमंडल के गांव छिथरोली निवासी सूबेदार सुखबीर सिंह धनखड़ के पुत्र इंजीनियर प्रदीप कुमार की शालीनता पूर्ण हुई शादी की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है। सूबेदार सुखबीर सिंह ने बताया कि प्रदीप कुमार बीटेक,आईटी पास है जो दिल्ली की एक प्रतिष्ठित कंपनी में कार्यरत है । उनका 18 लाख रुपये का पैकेज है। प्रदीप कुमार की शादी हिसार जिले के गांव बांडाहेड़ी, मुंडाल के अजीत सिंह मान एडवोकेट की पुत्री मोहिनी के साथ संपन्न हुई है। मोहिनी अंग्रेजी विषय से मास्टर डिग्री प्राप्त है। प्रदीप कुमार व मोहिनी की शादी बिना किसी बैंड बाजे के पूरे इत्मीनान के साथ संपन्न हुई है। इसमें मात्र 25 बाराती शामिल थे। इस मौके पर अनूप सिंह कितलाना, नरेंद्र शास्त्री, मा. रामकुमार मान, मा.वीरेंद्र सिंह, सत्यवीर सिंह घसोला,कैप्टन उमेद सिंह, सूबेदार धर्मबीर सिंह डालनवास, मा. वीरेंद्र सिंह मान, जितेंद्र सिंह मान, औमसिंह चनानी, सुखबीर सिंह धनाना हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी